आइआइटी से फॉरटीट्यूड ने चार एवं डिलॉयट यूएस ने दो स्टूडेंट्स का चयन किया है. देर शाम तक वेदांता, एफएमसी टेक्नोलॉजीज, सैमसंग आर एंड डी नोएडा एवं ट्रेडेंस की चयन प्रक्रिया जारी थी. इससे पहले आइआइटी के लगभग 113 विद्यार्थियों का चयन विभिन्न कंपनियों में हो चुका है. इस तरह बुधवार शाम तक कुल 126 विद्यार्थियों का चयन हो चुका था. अभी सैकड़ों और विद्यार्थियों के चयन की उम्मीद है. संस्थान में जश्न का माहौल है
Advertisement
आइआइटी आइएसएम: वेदांता ने बीआइटी के सात का किया चयन
धनबाद: अाइआइटी आइएसएम, धनबाद में चल रहे कैंपस प्लेसमेंट में स्टूडेंट्स की लिखित परीक्षा, ऑनलाइन परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन एवं साक्षात्कार लिया गया. खास बात रही कि वेदांता के कैंपस सेलेक्शन में बीआइटी सिंदरी के भी माइनिंग इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को शामिल होने का मौका मिला. आइआइटी से फॉरटीट्यूड ने चार एवं डिलॉयट यूएस ने दो […]
धनबाद: अाइआइटी आइएसएम, धनबाद में चल रहे कैंपस प्लेसमेंट में स्टूडेंट्स की लिखित परीक्षा, ऑनलाइन परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन एवं साक्षात्कार लिया गया. खास बात रही कि वेदांता के कैंपस सेलेक्शन में बीआइटी सिंदरी के भी माइनिंग इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को शामिल होने का मौका मिला.
िकस कंपनी में किसका चयन : डिलॉयट हैदराबाद : शिवम अग्रवाल (एम एंड सी) व उर्विश देसाई (एम एंड सी)
टाटा मेटालिक्स : शिवानी ढिल्लन (इइ), रूपम (इइ), सौरदीप भट्टाचार्जी (मेकेनिकल)
फॉर्टिट्यूड : अनमोल साहा (इइ), आजाद सिंह (केमिकल), पी साई हरिनाथ रेड्डी (मेकेनिकल) व दिव्यांश मित्तल (पेट्रो)
नेमकार्ट (पीपीओ) : यश जैन (एजीपी, अरजीत अग्रवाल (पेट्रो), अनुपमा जायसवाल (इएसइ), ऋषि राज (एमएलइ).
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement