धनबाद : कांग्रेस नेता एवं जमसं (बच्चा गुट) के संयुक्त महामंत्री अभिषेक सिंह उर्फ गुड्डू ने कहा है कि उनका परिवार भी चाहता है कि रंजय हत्याकांड का खुलासा हो. इस कांड में कौन लोग शामिल थे. उनका नाम सामने आये. कहा कि पुलिस ने उनके भाई डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह, हर्ष सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया था. वे लोग पहले भी पुलिस का सहयोग करते रहे हैं, आगे भी करेंगे. पुलिस जब भी बुलायेगी, हाजिर होंगे. रंजय सिंह हत्याकांड से उनके परिवार का कोई लेना-देना नहीं है.
Advertisement
पुलिस को सहयोग करते रहे हैं, करेंगे : अभिषेक
धनबाद : कांग्रेस नेता एवं जमसं (बच्चा गुट) के संयुक्त महामंत्री अभिषेक सिंह उर्फ गुड्डू ने कहा है कि उनका परिवार भी चाहता है कि रंजय हत्याकांड का खुलासा हो. इस कांड में कौन लोग शामिल थे. उनका नाम सामने आये. कहा कि पुलिस ने उनके भाई डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह, हर्ष सिंह को पूछताछ […]
हर्ष को उठाकर थाना लाये जाने के बाद सिटी एसपी पीयूष पांंडेय ने उनसे दो राउंड में सात घंटे तक पूछताछ की. एसपी गुरुवार की रात पौने 12 बजे सरायढेला थाना आये व पूछताछ कर तीन बजकर 56 मिनट पर निकले. शुक्रवार को एसपी अपराह्न तीन बजकर 20 मिनट पर आये और छह बजकर 39 मिनट पर चले गये. इसी दौरान एकलव्य को भी बुलाकर पूछताछ की गयी.
पुलिस ने हर्ष से पूछे सवाल
रंजय की हत्या क्यों की गयी? हत्या के दिन कहां थे? मामा के पास कितने मोबाइल थे? मामा के परिजनों के रोजगार के साधन क्या हैं? हत्या के बाद से नंद कुमार सिंह उर्फ रूना सिंह उर्फ बबलू सिंह उर्फ मामा कहां है? मामा धनबाद में बतौर निजी अंगरक्षक, मैनेजर काम संभलता था तो उसके बारे में जानकारी दें. मामा से कब बात हुई है? उसका मोबाइल नंबर क्या है? मामा धनबाद से किन-किन लोगों के संपर्क में है? मामा जिंदा है या नहीं? मामा देश में या विदेश में? मामा के खिलाफ पहले से कितने आपराधिक मामले दर्ज हैं? कई मोबाइल नंबर व उसका कॉल डिटेल हर्ष को दिखलाया गया. संबंधित मोबाइल नंबरों पर बात व मोबाइल लोकेशन के बारे में भी हर्ष से पूछताछ हुई. मामा ने रंजय की हत्या नहीं की तो वह क्यों भागा हुआ है? रंजय से उसका विवाद क्यों हुआ था? नीरज व रंजय के बीच कभी विवाद हुआ था?
और हर्ष के जबाव
रंजय की हत्या क्यों हुई वह नहीं जानता है? सिंह मैंशन वाले ही जानते होंगे. रंजय की कइयों की दुश्मनी थी. रंजय की हत्या से उसका कोई लेना-देना नहीं है. रंजय से उसकी कोई नाराजगी नहीं थी. रंजय से उसका कोई विवाद नहीं था. रंजय से नीरज भइया का भी कोई विवाद नहीं था. मामा उसके घर व रघुकुल में रहता था. मामा अार्म्स एक्ट व गांजा तस्करी में जेल गया था. मामा के भागने के बाद उससे कोई संपर्क नहीं है. रंजय की हत्या के दिन व हत्या के बाद अपनी पूरी गतिविधियों की जानकारी हर्ष ने पुलिस को बतायी है.
रंजय हत्या से जुड़े प्राय: सभी सवालों पर हर्ष ना-ना करता रहा व अनभिज्ञता जताता रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement