चेयरमैन धनबाद डीआरएम ऑफिस के सभागार में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. मौके पर डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी, उज्ज्वल आनंद, सीनियर डीसीएम आशीष कुमार समेत अन्य सीनियर अधिकारी मौजूद थे.
एक सवाल के चेयरमैन ने कहा कि डीसी लाइन बंद होने के बाद धनबाद की जिन ट्रेनों का परिचालन बंद हुआ है. उनमें से कुछ का परिचालन फिर से शुरू हो सकता है. इसके लिए रेल अधिकारी लगातार ट्रैफिक लोड का अध्ययन कर रहे हैं. कहा कि इस मुद्दे पर यहां के जन प्रतिनिधियों से भी बात हुई है.