Advertisement
जूसको ने शुरू किया सर्वे पीने योग्य बनेगा पिट वाटर
धनबाद. पिट वाटर को पीने योग्य बनाने की कवायद शुरू हो गयी है. टाटा की कंसल्टेंट जूसको ने गुरुवार से सर्वे का काम शुरू कर दिया. इसके पूर्व जूसको की टीम ने मेयर व नगर आयुक्त के साथ बैठक की. नगर आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि जूसको को खदानों की सूची व पानी की […]
धनबाद. पिट वाटर को पीने योग्य बनाने की कवायद शुरू हो गयी है. टाटा की कंसल्टेंट जूसको ने गुरुवार से सर्वे का काम शुरू कर दिया. इसके पूर्व जूसको की टीम ने मेयर व नगर आयुक्त के साथ बैठक की. नगर आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि जूसको को खदानों की सूची व पानी की क्वालिटी रिपोर्ट सौंप दी गयी है. एक माह में जूसको को डीपीआर तैयार कर निगम को सौंपना है. इसके आधार पर राज्य सरकार से जूसको को नॉमिनेट करने की अनुशंसा की जायेगी.
बीसीसीएल के सीएसआर फंड से बनेगा प्लांट : नगर आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि सर्वे शुरू हो गया है. डीपीआर पारित होने के बाद बीसीसीएल के सीएसआर फंड से प्लांट व पानी कनेक्शन का काम शुरू होगा. गर्मी के पहले पिट वाटर को फिल्टर कर धनबाद को पानी उपलब्ध करा दिया जायेगा.
प्रोजेक्ट पर लगभग एक सौ करोड़ का खर्च
नगर आयुक्त ने कहा कि अनुमानित प्रोजेक्ट पर लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे. खदान का पानी फिल्टर कर कोलियरी में रहनेवाले लोगों को मुहैया कराया जायेगा. नि:शुल्क कनेक्शन के साथ नि:शुल्क में पानी भी देने की योजना है. पूर्व में डीएमएफटी फंड की राशि खर्च करने की योजना थी. सरकार की पहल पर बीसीसीएल सीएसआर फंड देने के लिए राजी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement