Advertisement
‘नहीं किया तो अब करो, रक्तदान से नहीं डरो’
धनबाद: ‘नहीं किया तो अब करो, रक्तदान से नहीं डरो, भारत मां की हम संतान, करेंगे हम रक्तदान, रक्तदान में क्या हर्ज है, ये तो हमारा फर्ज है…’ इन स्लोगन के साथ आइआइटी आइएसएम के स्टूडेंटस ने गुरुवार को एसएसएलएनटी वीमेंस कॉलेज में नुक्कड़ नाटक किया आैर छात्राओं के बीच संदेश दिया कि कैसे रक्तदान […]
धनबाद: ‘नहीं किया तो अब करो, रक्तदान से नहीं डरो, भारत मां की हम संतान, करेंगे हम रक्तदान, रक्तदान में क्या हर्ज है, ये तो हमारा फर्ज है…’ इन स्लोगन के साथ आइआइटी आइएसएम के स्टूडेंटस ने गुरुवार को एसएसएलएनटी वीमेंस कॉलेज में नुक्कड़ नाटक किया आैर छात्राओं के बीच संदेश दिया कि कैसे रक्तदान को लेकर लोगों के बीच भ्रांतियां हैं.
रक्त के अभाव में कितनी अनमोल मानवीय जीवन असमय काल के मुंह में समा जाती है. कार्यक्रम में छात्राओं से अपील की कि फास्ट फारवर्ड इंडिया की आेर से शुक्रवार को कॉलेज में रक्तदान कैंप लगाया जा रहा है. छात्राएं रक्तदान के लिए जरूर आयें. मेडिकल टीम चेक करेगी. जिनका हीमोग्लोबिन सही होगा अन्य जांच में पास होंगी, वही रक्तदान कर पायेंगी. कार्यक्रम को वीमेंस कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ मीना श्रीवास्तव, एचडीएफसी बैंक के ज्योति प्रकाश, प्रो ताप्ती चक्रवर्ती आदि ने भी संबोधित किया.
रक्तदान क्यों करें
फास्ट फारवर्ड इंडिया के सदस्यों अमन पटेल, चेतन शर्मा, रोचक गिल, प्रांजल अरुषिया, अंकुर पुनिया, एकता भारती आदि ने छात्राओं को बताया कि रक्तदान क्यों जरूरी है. इसके क्या फायदे हैं. रक्तदान कर अनमोल जीवन तो बचाया ही जा सकता है बदले में रक्तदान करनेवालों को एक कार्ड मिलता है जिसका इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर किया जा सकता है. रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती, हार्ट अटैक से बचाता है, कोलेस्टॉल लेबल मेंटेन रहता है. रक्तदान नहीं करने से किसी परिवार की मुस्कान छीन सकती है. 350 एमएल ब्लड से तीन कीमती जान बचायी जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement