पंकज कुमार ने यह कहते हुए समय देने से इंकार कर दिया कि जब आज तक जमा नहीं कर सके, तो एक दिन में क्या कर देंगे. बातचीत के दौरान मजदूरों से लदा एक डंपर वहां पहुंच गया. डीटीओ ने मजदूरों को उतार कर उसे भी जब्त कर लिया. सभी जब्त वाहन धनसार थाना ले जाया गया.
Advertisement
बीसीसीएल: राजापुर प्रोजेक्ट से आधा दर्जन वाहन जब्त
झरिया: जिला परिवहन पदाधिकारी पंकज कुमार गुरुवार को बस्ताकोला क्षेत्र की राजापुर परियोजना पहुंचे. यहां चल रहे सात वाहनों काे टैक्स जमा नहीं रहने के कारण जब्त कर धनसार पुलिस को सौंप दिया. डीटीओ ने बीसीसीएल के अधिकारियों से इस बाबत जानकारी भी ली. एरिया मैनेजर ईएंडएम एसएन शांडिल्य, पीओ विंध्याचल सिंह व अन्य अधिकारी […]
झरिया: जिला परिवहन पदाधिकारी पंकज कुमार गुरुवार को बस्ताकोला क्षेत्र की राजापुर परियोजना पहुंचे. यहां चल रहे सात वाहनों काे टैक्स जमा नहीं रहने के कारण जब्त कर धनसार पुलिस को सौंप दिया. डीटीओ ने बीसीसीएल के अधिकारियों से इस बाबत जानकारी भी ली. एरिया मैनेजर ईएंडएम एसएन शांडिल्य, पीओ विंध्याचल सिंह व अन्य अधिकारी जब्त वाहनों का बकाया टैक्स जमा करने के लिए डीटीओ से एक दिन का समय मांग कर रहे थे.
प्रबंधन की लापरवाही से कंपनी को नुकसान : परियोजना में काम कर रहे मजदूरों का कहना था कि प्रबंधन की लापरवाही के कारण ही वाहनों का टैक्स समय पर जमा नहीं हो सका. अब जब्त वाहनों का एक साथ टैक्स जमा करना पड़ेगा. कंपनी को लाखों रुपये फाइन भी भरना होगा. इससे भारी नुकसान होगा. वाहन जब्त होने से कंपनी का कोयला उत्पादन व ढुलाई कार्य प्रभावित होगा.
जब्त वाहन व बकाया टैक्स
जेएच 10 एई- 5466 पर 70,695 रुपया, जेएच 10 एजेड 9590 पर अगस्त 2016 से टैक्स बकाया, जेएच 10 एच 1689 पर 60 हजार रुपया, बीपीआर 7871 पर वर्ष 2015 से बकाया, बीआर 17 जी 0886 पर अप्रैल 2017 से बकाया, बीपीआर 2359 व जेएच 10 एई 2101 पर पांच साल आठ माह का 2 लाख 17 हजार रुपये टैक्स बकाया.
वाहन पर पुलिस का सिंबल देख भड़के डीटीओ
सीआइएसएफ के अधीन अनुबंध पर चल रही बोलेरो जेएच 10 एपी- 5711 के नंबर प्लेट पर पुलिस का सिंबल देख डीटीओ भड़क गये. उन्होंने टीम के सदस्यों को बोलेरो की जांच करने काे कहा. टीम ने कागजात व चालक के लाइसेंस की जांच की. चालक से पूछा कि वाहन के नंबर प्लेट व वाहन पर पुलिस का सिंबल किसकी अनुमति से लगाया गया है. चालक ने इस पर अनभिज्ञता प्रकट की. इसके बाद डीटीओ ने सीजर लिस्ट काटकर वाहन जब्त कर लिया. जब इसकी सूचना सीआइएसएफ को लगी, तो जवान राजापुर पहुंच गये. डीटीओ पंकज कुमार ने जवानों से कहा कि वह विभागीय पत्र देंगे. जवाब मिलने व फाइन जमा करने पर वाहन छोड़ा जायेगा.
यह मेरे कार्यकाल से पूर्व का मामला है. पहले से ही वाहनों का टैक्स बकाया चलता आ रहा है. जबसे मैंने कार्यभार संभाला है, कई अन्य वाहनों का टैक्स जमा कराया गया है. एक-दो दिन के अंदर सभी वाहनों का बकाया टैक्स जमा करा दिया जायेगा.
एसएन शांडिल्य, एरिया मैनेजर, इएंडएम, बस्ताकोला
वाहनों का वर्षों से टैक्स बकाया है. बीसीसीएल प्रबंधन को कई बार पत्र देकर टैक्स जमा करने को कहा गया था, लेकिन पत्र काे नजरअंदाज कर आज तक टैक्स जमा नहीं किया गया. अब टैक्स के साथ फाइन भी जमा करना होगा, तभी वाहन मुक्त किया जायेगा.
पंकज कुमार, डीटीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement