झरिया: लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रतिशत में हुई बढ़ोतरी लोकतंत्र में जनता की आस्था को दर्शाती है. वर्ष 2009 के आम चुनावों के बनिस्पत इस बार मतदान में लगभग दो प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी. आज के चुनाव में 53.59 फीसदी मत पड़े, जबकि वर्ष 2009 में 52 प्रतिशत मत पड़े थे. आज लोग बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकले. इनमें महिलाओं की तादाद अधिक थी.
बड़े-बुजुर्ग भी कम उत्साहित नहीं थे. निश्शक्त व बीमार लोग भी मत डालने पहुंचे. कड़ी धूप के बावजूद मतदाता घंटों लाइन में खड़े रहे. सड़कों पर सवारी गाड़ी नहीं चलने के बावजूद कोई साइकिल से आया तो कोई चारपहिया और दोपहिया से. अधिकांश लोग पैदल ही मतदान केंद्रों पर पहुंचे. उत्सव सरीखा माहौल लग रहा था.
मतदान केंद्रों पर वोट डाल कर बाहर निकले मतदाता अपने पसंदीदा प्रत्याशी के बारे में भले ही कुछ नहीं बता रहे थे, लेकिन उनका उत्साह उनकी पसंद को बता रहा था. कई जगह लोग नमो की लहर का दावा करते देखे गये. वैसे झरिया शहरी क्षेत्र समेत आसपास के इलाकों में भाजपा के अलावा तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस, झाविमो तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मासस के समर्थक कम नहीं थे. ऊपर कुल्ही, भौंरा, गौरखूंट्टी, सुदामडीह रिवर साइड, जोड़ापोखर, डुमरी, कालीमेला, मोहलबनी, परघाबाद, नुनूडीह बस्ती, पाथरडीह वाशरी, शिमलाबहाल, बोर्रागढ़, होरिलाडीह, भालगोरा, भूतगढ़िया, सुदामडीह मेन कॉलोनी, चासनाला साउथ कॉलोनी, पाथरडीह मोहन बाजार, मोहलबनी नगीना बाजार, बनियाहीर हनुमानगढ़ी, बस्ताकोला, भगतडीह, परसाटांड़, एना, इसलामपुर, शमशेर नगर, आजाद नगर, चौथाई कुल्ही, शाह नगर, चासनाला में मतदान के लिए लोगों की काफी भीड़ देखी गयी.