17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिगवाडीह में बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम तोड़ी, मगर रकम निकाल न सके, फोन करने पर भी पुलिस नहीं आयी

जोड़ापोखर: झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग के समीप डिगवाडीह 10 नंबर स्थित स्टेट बैंक के निकट रमण केसरी के मकान में स्थित बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम को मंगलवार की रात अपराधियों ने तोड़ दिया. इससे एटीएम को आंशिक क्षति हुई है. ढक्कन खुला हुआ पाया गया. उसमें तोड़फोड़ करने के कई निशान हैं. कैश चेंबर को […]

जोड़ापोखर: झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग के समीप डिगवाडीह 10 नंबर स्थित स्टेट बैंक के निकट रमण केसरी के मकान में स्थित बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम को मंगलवार की रात अपराधियों ने तोड़ दिया. इससे एटीएम को आंशिक क्षति हुई है. ढक्कन खुला हुआ पाया गया. उसमें तोड़फोड़ करने के कई निशान हैं. कैश चेंबर को कोई क्षति नहीं पहुंची है.

तोड़फोड़ के दौरान हुई आवाज से मकान मालिक को इसकी भनक लग गयी. इससे अपराधी भाग खड़े हुए. मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. लेकिन पुलिस नहीं पहुंची. बुधवार सुबह को जोड़ापोखर पुलिस व फिर दोपहर को सिंदरी डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी, जोड़ापोखर इंस्पेक्टर जय कृष्ण दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और टूटी एटीएम का निरीक्षण किया. धनबाद पुलिस के अवर निरीक्षक प्रवीण कुमार ने एटीएम से अपराधियों का फिंगर प्रिंट लिया.

समय पर पुलिस पहुंचती तो पकड़े जाते अपराधी : मकान मालिक रमण केसरी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात दो बजे अपनी वृद्ध माता को शौच के लिए ले जा रहे थे, तभी किसी चीज को तोड़ने की आवाज सुनाई पड़ी. जब घर का दरवाजा खोला तो अपराधियों को भनक लग गयी और वे भाग खड़े हुए. जोड़ापोखर पुलिस का नंबर नहीं रहने के कारण उन्होंने 100 नंबर पर डायल किया. उसमें कहा गया कि दो मिनट में पुलिस पहुंचेगी. लेकिन नहीं पहुंची. यदि समय पर पुलिस पहुंच जाती तो शायद अपराधी उसी वक्त पकड़ लिये जाते.
प्राय: एटीएम में नहीं है गार्ड की व्यवस्था
डिगवाडीह 10 नंबर में कई बैंकों की एटीएम हैं. वे भगवान भरोसे हैं. सिर्फ स्टेट बैंक की एटीएम में गार्ड की व्यवस्था है, जबकि बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, आइसीआइसी, एक्सिस बैंक की एटीएम में कोई गार्ड नहीं है. उक्त एटीएम 24 घंटे खुली रहती हैं. इससे अपराधियों को घटना को अंजाम देने में कोई परेशानी नहीं होती है. एटीएम की देखरेख आउटसोर्सिंग द्वारा की जाती है.
आउटसोर्सिंग के भरोसे एटीएम
इधर, घटना की खबर पाकर बैंक ऑफ इंडिया भूलन बरारी शाखा के अधिकारी दिनकर सिंह भी घटनास्थल पहुंचे. उनसे डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी ने पूछा कि गार्ड क्यों नहीं रखा गया है. इस पर श्री सिंह ने कहा कि उक्त एटीएम मनईटांड शाखा के अधीन है. सारा देखरेख आउटसोर्सिंग द्वारा की जाती है.

बैंक प्रबंधन की लापरवाही
सिंदरी डीएसपी प्रमोद कुमारी केसरी ने कहा कि घटना बैंक प्रबंधन की लापरवाही से घटी है. एटीएम में गार्ड रहना चाहिए, जो नहीं रखा गया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है. घटना को अंजाम देने वाले अपराधी जल्द पकड़े जायेंगे. पुलिस उनकी खोजबीन में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें