Advertisement
डीएलएड के लिए बने जिले में 48 अध्ययन केंद्र
धनबाद. निजी एवं सरकारी स्कूलों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए जिले में 48 अध्ययन केंद्र बनाये जा रहे हैं. हर केंद्र पर अध्ययन केंद्र समन्वयक, साधनसेवी, परामर्शदाता, पर्यवेक्षक, कार्यशाला निदेशक भी होंगे. यहां नौ नवंबर तक सत्र 2017-19 में डिप्लोमा इन इलेमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) के लिए 4716 शिक्षक-शिक्षिकाओं का पंजीयन हुआ था. पंजीयन की […]
धनबाद. निजी एवं सरकारी स्कूलों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए जिले में 48 अध्ययन केंद्र बनाये जा रहे हैं. हर केंद्र पर अध्ययन केंद्र समन्वयक, साधनसेवी, परामर्शदाता, पर्यवेक्षक, कार्यशाला निदेशक भी होंगे. यहां नौ नवंबर तक सत्र 2017-19 में डिप्लोमा इन इलेमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) के लिए 4716 शिक्षक-शिक्षिकाओं का पंजीयन हुआ था.
पंजीयन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर : इधर, एनआइओएस ने स्वयं पोर्टल पर पंजीयन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर निर्धारित की है. स्वयं पोर्टेल पर पंजीकरण अनिवार्य है. पंजीकरण के लिए वेबसाइट www.swyam.gov.in पर जायें. पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया वेबसाइट www.dled.nios.ac.in पर उपलब्ध करायी गयी है. इस पोर्टल पर व्याख्यान, विषय सामग्री, ट्यूटोरियल एवं साप्ताहिक उत्तर हैं, जिसका लाभ स्वयं पर पंजीयन के बाद लिया जा सकता है.
बिना अध्ययन नहीं मिलेगा प्रमाण-पत्र : एनआइओएस ने स्पष्ट कर दिया है कि बिना अध्ययन के डिप्लोमा का प्रमाणपत्र नहीं मिलेगा और न बिना अध्ययन इस कोर्स में उत्तीर्ण हो सकते हैं. संबंधित अभ्यर्थियों को कॉलेज जाने की जरूरत नहीं है, घर बैठे ही पढ़ाई करनी है. दूरदर्शन के स्वयं प्रभा चैनल 32 पर भी लेक्चर उपलब्ध कराये गये हैं. इसलिए अभ्यर्थी स्वयं पंजीकरण कर पढ़ाई करें एवं डीटीएच के माध्यम से लेक्चर सुनें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement