उन्होंने कहा कि धनबाद डिवीजन में करीब 100 क्लर्क व 80 पोस्टमैन की कमी है. हर माह बड़ी संख्या में कर्मचारी रिटायर्ड कर रहे है, लेकिन बहाली बंद है. मौके पर अवध बिहारी सिंह, लक्ष्मण यादव, अरुण कुमार, सत्येंद्र कुमार, खुशबू एक्का, निमाई कुमार सेन, रवि कुमार पंडित आदि उपस्थित थे.
Advertisement
क्लर्क-पोस्टमैन की कमी के बावजूद बहाली बंद : पुरंजय
धनबाद . धनबाद डिवीजन में क्लर्क व पोस्टमैन की भारी कमी है, बावजूद पिछले चार वर्षों से बहाली बंद है. एक कर्मचारी से चार-चार विभाग का कार्य लिया जा रहा है. ये बातें अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ (ग्रुप-सी) के प्रमंडलीय सचिव पुरंजय कुमार ने कही. वह बुधवार प्रधान डाकघर के समक्ष आयोजित सभा में […]
धनबाद . धनबाद डिवीजन में क्लर्क व पोस्टमैन की भारी कमी है, बावजूद पिछले चार वर्षों से बहाली बंद है. एक कर्मचारी से चार-चार विभाग का कार्य लिया जा रहा है. ये बातें अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ (ग्रुप-सी) के प्रमंडलीय सचिव पुरंजय कुमार ने कही. वह बुधवार प्रधान डाकघर के समक्ष आयोजित सभा में बोल रहे थे.
बढ़ाने के बजाय घटा दिया एचआरए : संघ के प्रमंडलीय सचिव श्री कुमार ने कहा कि सरकार ने आश्वासन देने के बावजूद केंद्रीय कर्मचारियों का एचआरए बढ़ाने के बजाय घटा दिया गया है. केंद्रीय संगठन के आह्वान पर अपनी 15 सूत्री मांगों के समर्थन में डाक कर्मचारी मंगलवार से दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर हैं. बुधवार को भी प्रधान डाकघर सहित सभी उप डाकघरों के कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगा कर सरकार की नीतियों का विरोध किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement