बिजली कटने के कुछ देर बाद कर्मी वहां जुटे तो बंद कर्मियों को रूम से निकाला और अधिकारियों व स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी. इस्ट बसुरिया ओपी गश्ती पुलिस के पहुंचने से पूर्व अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे.
अधिकारियों ने काटे गये केबल की कीमत लगभग 40 हज़ार रुपये आंकी है. केबल कटने से इस्ट बसुरिया कोलियरी क्षेत्र दो नबंर, चार नंबर, एक नंबर एवं पांच नंबर में पानी एवं बिजली की आपूर्ति पूर्ण रूप बाधित हो गयी. इसके पूर्व भी वहां पर अपरधियों ने कर्मियों को बंधक बना केबल लूट की घटना को अंजाम दिया था. सूचना कर्मियों ने कोलियरी प्रबंधक को दी है.