Advertisement
दुकानदार सड़क पर सामान न रखें, होर्डिंग हटाएं
धनबाद: बैंक मोड़ में जाम की समस्या से निबटने के लिए ठोस पहल शुरू हो गयी है. बैंक मोड़ में जाम का मुख्य कारण सड़क का अतिक्रमण है. एसडीएम अनन्य मित्तल, डीटीओ पंकज कुमार साह, ट्रैफिक डीएसपी अशोक कुमार तिर्की, सीओ प्रकाश कुमार ने मंगलवार को अमीन लेकर क्षेत्र का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने पाया […]
धनबाद: बैंक मोड़ में जाम की समस्या से निबटने के लिए ठोस पहल शुरू हो गयी है. बैंक मोड़ में जाम का मुख्य कारण सड़क का अतिक्रमण है. एसडीएम अनन्य मित्तल, डीटीओ पंकज कुमार साह, ट्रैफिक डीएसपी अशोक कुमार तिर्की, सीओ प्रकाश कुमार ने मंगलवार को अमीन लेकर क्षेत्र का निरीक्षण किया.
अधिकारियों ने पाया कि दुकानदार सड़कों पर सामान रख देते हैं. दुकानों के सामने सड़क पर बड़े-बड़े होर्डिंग लगाये गये हैं. सड़क पर ही दुकान के कस्टमर वाहन पार्क करते हैं. जेपी चौक से स्काईलॉर्क होटल व जेपी चौक से कतरास रोड गुरुद्वारा तक का यही हाल है. अधिकारियों ने सड़कों की मापी करायी. दुकानदारों को कहा गया है कि वे बुधवार से सड़कों पर सामान नहीं लगायें. सड़कों पर से होर्डिंग हटा दें. बुधवार से अमीन सड़कों की नापी कर निशान लगायेंगे. तीन-चार दिनों बाद से ड्राइव चलेगा. सड़कों पर दुकानदार के सामान पाये जाने पर पुलिस उठाकर ले जायेगी.
श्रमिक चौक से रणधीर वर्मा चौक तक सड़क का होगा समतलीकरण : धनबाद. पथ निर्माण विभाग की ओर से श्रमिक चौक से लेकर रणधीर वर्मा चौक वाया बेकारबांध तक सड़क का समतलीकरण किया जायेगा. इससे संबंधित टेंडर का काम पूरा हो गया है. एक माह में समतलीकरण का काम पूरा कर लिया जायेगा. यह जानकारी विभागीय अभियंता दिलीप कुमार साह ने दी. बताया कि जल्द काम भी शुरू किया जायेगा. जाम से निबटने के लिए रात में भी काम किया जायेगा. इधर, श्रमिक चौक, पूजा टॉकिज के पास सड़क की स्थिति काफी खराब हो गयी है. इस कारण यहां दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement