28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई हमले के शहीदों को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि

धनबाद: 26 नवंबर को मुंबई में हुए आतंकी हमले के शहीदों को पुराना बाजार पानी टंकी के निकट रविवार को शहीद भगत सिंह स्मारक समिति की ओर से संगीतमय श्रद्धांजलि दी गयी. मुख्य अतिथि शहीद शशिकांत पांडेय के पिता राजेश्वर पांडेय, माता ललिता देवी, महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल थे. जबकि विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता राजकुमार अग्रवाल, […]

धनबाद: 26 नवंबर को मुंबई में हुए आतंकी हमले के शहीदों को पुराना बाजार पानी टंकी के निकट रविवार को शहीद भगत सिंह स्मारक समिति की ओर से संगीतमय श्रद्धांजलि दी गयी. मुख्य अतिथि शहीद शशिकांत पांडेय के पिता राजेश्वर पांडेय, माता ललिता देवी, महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल थे.
जबकि विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता राजकुमार अग्रवाल, रिजवान खान, कांग्रेस के बीके सिंह थे. अपने संबोधन में मेयर ने कहा कि 26.11 के मास्टर माइंड हाफिज सईद अभी भी पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है. जब तक उसका सिर कलम नहीं किया जायेगा तब तक शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि नहीं हो सकती है. अब वक्त और इंतजार करने का नहीं, बल्कि आतंकियों के घर में घुस कर सफाया करने का है. सभा की अध्यक्षता कर रहे समिति अध्यक्ष भृगु नाथ भगत ने कहा कि जिस तरह से अमेरिका ने पाकिस्तान में घुसकर लादेन का सफाया किया, उसी तर्ज पर पाकिस्तान में घुस कर दुश्मनों को मारने की जरूरत है.

मेयर ने राजेश्वर पांडेय को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन विपिन लाल ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिषेक सिन्हा, निर्भय सिन्हा, लखन स्वामी अय्यर, उमेश दास, विजय माल्या, बबलू गुप्ता, राजू ओझा, गौतम कुमार, विश्वजीत, मुुन्ना कुशवाहा एवं राजू पांडे ने अहम भूमिका निभायी. संगीतमय श्रद्धांजलि कोलकाता से आये सप्तसुर म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने देशभक्ति गीतों के माध्यम से दी.
आजसू कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि : आजसू पार्टी के महानगर कमेटी की ओर से रविवार को बिरसा मुंडा चौक, बैंकमोड़ में मुंबई आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती जलायी गयी. साथ ही देश की रक्षा के लिए सदैव तैयार रहने की शपथ ली गयी. महानगर अध्यक्ष पप्पू सिंह व महासचिव दिलीप सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने अजमल कसाब सहित दस आतंकियों को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पर हमला करने को भेजा था, लेकिन हमारी पुलिस व सुरक्षाकर्मियों ने उनके नापाक मंसूबे को कुचल दिया. मुंबई शहर को बचाने में देश के जांबाजों ने अपनी शहादत दी. हम भी इन शहीदों की तरह देश की रक्षा के लिए सदैव तैयार हैं. कार्यक्रम में जेपी चौक से बिरसा मुंडा चौक तक कैंडल मार्च भी निकाला गया. मौके पर धर्मा गुप्ता, प्रेम मिश्रा, आशिष चौहान, इंद्रेश यादव, रिषु झा, पप्पू राम, वीरेंद्र महतो, धर्मेंद्र सिंह, टिंकू साव, अमरजीत यादव, राहुल कुमार, विक्रम पांडेय, रवि कुमार, उमेश सिंह, शशि पंडित, पप्पू सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें