30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन के कारण लटका आइआइटी का विस्तार

धनबाद: कोलकाता और दिल्ली में आइआइटी आइएसएम, धनबाद का सेंटर खुला चुका है, लेकिन अपने राज्य में केवल जमीन के कारण विस्तारीकरण का काम लटका पड़ा है. निरसा में संस्थान को 240-250 एकड़ भूमि मिलनी है. रांची में भी संस्थान को 10-20 एकड़ भूमि मिलने की बात थी, लेकिन दोनों में से किसी जगह पर […]

धनबाद: कोलकाता और दिल्ली में आइआइटी आइएसएम, धनबाद का सेंटर खुला चुका है, लेकिन अपने राज्य में केवल जमीन के कारण विस्तारीकरण का काम लटका पड़ा है. निरसा में संस्थान को 240-250 एकड़ भूमि मिलनी है. रांची में भी संस्थान को 10-20 एकड़ भूमि मिलने की बात थी, लेकिन दोनों में से किसी जगह पर जमीन संस्थान को अब तक उपलब्ध नहीं हो पायी है.

इस कारण संस्थान के निरसा में खुलने वाले 29 नये सेंटर/स्कूल की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हो पायी है. रांची में भी खुलने वाले सेंटर एवं जियोलॉजिकल म्यूजियम का काम शुरू नहीं हो पाया है. प्रबंधन के अनुसार जब तक जमीन नहीं मिल जाती, आगे की प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकती है.

रांची में खुलना था सेंटर : संस्थान की ओर से रांची जिले में एक्सटेंशन सेंटर खोला जाना था. इसके लिए संस्थान को कम से कम 10-20 एकड़ भूमि की आवश्यकता थी. राज्य सरकार ने भी संस्थान प्रबंधन ने मामले में प्रस्ताव मांगा था. विशेषज्ञता होने के कारण संस्थान की ओर से यहां जियोलॉजिकल म्यूजियम भी खोलनेे का प्रयास था. एक्सटेंशन सेंटर खुलने से जहां विद्यार्थियों को लाभ होता, वहीं म्यूजियम खुलने से पर्यटन के दृष्टिकोण से राज्य सरकार को फायदा होता.
निरसा में बनेंगे कई सेंटर : संस्थान के विस्तारीकरण में सबसे अधिक काम निरसा में होना है. यहां संस्थान को 240-250 एकड़ भूमि मिलने की बात है. भूमि मिलने के बाद यहां पर 29 नये सेंटर/स्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. खुलने वाले नये सेंटर संस्थान के बोर्ड ऑफ गवर्नेंस से भी स्वीकृत हो चुके हैं. संबंधित भूमि के मामले में राज्य सरकार ने जिला प्रशासन से भूमि का विवरण मांगा था. मामले में उपायुक्त ए दोड्डे ने संबंधित भूमि का जायजा भी लिया है.
दिल्ली में खुला सेेंटर : कोलकाता में संस्थान का सेंटर एनबीसीसी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, न्यू टाउन राजरहाट में है. वहीं दिल्ली में यूनिट नंबर 401, एनबीसीसी सेंटर, प्लॉट नंबर दो, ओखला में खुला है. दोनों जगहों पर स्नातकोत्तर समेत विभिन्न तरह के कोर्स के लिए कक्षाएं भी होती हैं. हालांकि दिल्ली में सेंटर का विधिवत उद्घाटन फिलहाल नहीं हुआ है. दोनों जगहों पर इंडस्ट्री इंस्टीट्यूट इंट्रैक्शन के तहत सेंटर खोला गया है, जहां से विभिन्न कंपनियां प्लेसमेंट प्रक्रिया भी करती हैं. कॉन्फ्रेंस आदि होते हैं. हालांकि दोनों जगहों पर लैब नहीं हैं. विद्यार्थियों को पढ़ाई व लैब सबंधी कार्यों के लिए धनबाद आना होता है.
निरसा में खुलने वाले प्रमुख सेंटर/स्कूल
स्कूल ऑफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी, स्कूल ऑफ रेनेवेबल एनर्जी, सेंटर फॉर न्यूक्लियर साइंस एंड इंजीनियरिंग, सेंटर फॉर वाटर रिसोर्सेज इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, सेंटर फॉर अर्थक्वेक इंजीनियरिंग एंड नेचुरल हजार्ड्स, स्कूल ऑफ इंटरनेशनल बिजनेस एंड एकाउंटिंग, स्कूल ऑफ लॉ, स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन.
निरसा में जमीन संबंधी कार्य प्रगति पर है. एक बार ऑफिस ऑर्डर निकले तो हम विस्तारीकरण की प्रक्रिया शुरू करेंगे. भविष्य में जो भी विस्तारीकरण का काम होगा, निरसा में ही होगा.
एमके सिंह, रजिस्ट्रार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें