17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएमए : किसके सिर ताज, होगा फैसला आज

धनबाद : डॉक्टरों की सबसे बड़ी संस्था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) धनबाद जिला इकाई का ताज किसके सिर होगा, इसका फैसला रविवार को होगा. 13 पदों के लिए मैदान में 17 प्रत्याशी हैं. जबकि कोषाध्यक्ष के पद पर डॉ राजीव अग्रवाल निर्विरोध चुन लिये गये हैं. चुनाव के चेयरमैन डॉ आरएल प्रसाद ने बताया कि […]

धनबाद : डॉक्टरों की सबसे बड़ी संस्था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) धनबाद जिला इकाई का ताज किसके सिर होगा, इसका फैसला रविवार को होगा. 13 पदों के लिए मैदान में 17 प्रत्याशी हैं. जबकि कोषाध्यक्ष के पद पर डॉ राजीव अग्रवाल निर्विरोध चुन लिये गये हैं. चुनाव के चेयरमैन डॉ आरएल प्रसाद ने बताया कि मददान रेड क्रॉस सोसाइटी भवन में सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक चलेगा. पांच बजे शाम से वोटों की गिनती होगी. उसके बाद परिणाम की घोषणा की जायेगी. धनबाद में आइएमए के लगभग छह सौ मेंबर हैं.
प्रत्याशियों के बोल
आइएमए को मजबूत करना है. इससे पहले जिला व प्रदेश में भी रहकर सोसाइटी के लिए सेवा की है. चुनाव के बाद आइएमए के पावर का विकेंद्रीकरण करना है. आइएमए भवन सहित कई मुद्दे हैं. एक बार फिर धनबाद में हूं. सदस्यों के कहने पर ही चुनाव में हूं, उनका काफी सपोर्ट मिल रहा है.
डॉ लीना सिंह, अध्यक्ष पद के दावेदार
आइएमए का संस्थापक सदस्य रहा हूं, यह हमारा परिवार रहा है, सदस्यों की सेवा करने का मौका मिला है, सदस्यों की मांग पर ही चुनाव में हैं. इससे पहले कोल इंडिया में सेवा के दौरान अफसर एसोसिशन में भी रहा. चिकित्सकों पर हो रही घटनाओं के खिलाफ आवाज उठायेंगे. उन्हें जो भी परेशानी आयेगी, उसे प्राथमिकता के तौर पर दूर करेंगे.
डॉ बीके सिंह, अध्यक्ष पद के दावेदार
चिकित्सकों के लिए रात-दिन खड़ा रहा, सीनियर से काफी कुछ सीखने को मिला. आज धनबाद आइएमए राज्य में बेहतर माना जाता है. इसका श्रेय यहां के सदस्यों को ही जाता है. आइएमए भवन का मामला भी लगभग पूरा हो गया है. मामला कोर्ट से जिप आइएमए के बीच आ गया है.
डॉ सुशील कुमार, सचिव पद के दावेदार.
धनबाद आइएमए के सदस्यों के कहने पर ही चुनाव में हूं. सदस्यों पर जब भी आफत आयी, उन्हें एक सदस्य की हैसियत से जाकर मदद की है. अधिकांश सदस्य चाह रहे हैं कि पदाधिकारी बनकर आयें, वैसे लोगों को जोड़ेंगे जिनकी पूछ नहीं होती है. चुनाव जीतने के बाद धनबाद आइएम नयी ऊंचाई पर होगा.
डॉ दिनेश कुमार सिंह, सचिव पद के उम्मीदवार.
डॉ लीना सिंह व डॉ सुशील पर निगाहें
आइएमए जिला चुनाव में इस बार दो प्रमुख लोगों पर निगाहें टिकी हैं. एक तरफ डॉ लीना सिंह हैं, तो दूसरी तरफ डॉ सुशील कुमार. डॉ लीना अध्यक्ष पद की उम्मीदवार हैं, तो डॉ सुशील सचिव पद के उम्मीदवार हैं. लेकिन लोगों की निगाहें इन्हीं पर हैं. अध्यक्ष पद पर दूसरे उम्मीदवार डॉ बीके सिंह हैं, तो सचिव पद के दूसरे उम्मीदवार डॉ दिनेश कुमार सिंह. चारों को अपने-अपने क्षेत्र में महारथ हासिल है. डॉ सुशील दोबारा चुनाव में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें