Advertisement
पीएमसीएच : एक यूनिट खून के बदले बिचौलिये ने लिये तीन हजार रुपये
धनबाद . पीएमसीएच के हड्डी रोग विभाग में भर्ती बलियापुर के सालपतरा निवासी भानु देवी (65) को एक यूनिट खून (बी पॉजिटिव) देने के लिए बिचौलिये ने तीन हजार रुपये ले लिये. भानु पांच दिनों से अस्पताल में तड़प रही है. चिकित्सकों ने एक यूनिट खून चढ़ाने की बात कही थी,ताकि उनका ऑपरेशन किया जा […]
धनबाद . पीएमसीएच के हड्डी रोग विभाग में भर्ती बलियापुर के सालपतरा निवासी भानु देवी (65) को एक यूनिट खून (बी पॉजिटिव) देने के लिए बिचौलिये ने तीन हजार रुपये ले लिये. भानु पांच दिनों से अस्पताल में तड़प रही है. चिकित्सकों ने एक यूनिट खून चढ़ाने की बात कही थी,ताकि उनका ऑपरेशन किया जा सके. परिजनों ने बड़ी मुश्किल से तीन हजार रुपये जुटाये. अब परिजनों के पास आगे के इलाज के लिए पैसे नहीं हैं. ज्ञात हो कि इन दिनों हड्डी रोग विभाग भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है. खून से लेकर सर्जिकल आइटम के लिए मरीजों को बिचौलियों का सहारा लेना पड़ता है. बाहरी दुकान वाले खुलेआम अस्पताल में मंडराते रहते हैं.
ब्लड बैंक में खून की कमी नहीं : पीएमसीएच के ब्लड बैंक में सबसे ज्यादा फिलहाल बी पॉजिटिव खून रहता है. लेकिन भानु को यहां खून नहीं मिला. परिजनों ने इसके लिए काफी कोशिश की. इस बीच एक बिचौलिये ने अाकर खून उपलब्ध कराने की बात कही. इसके लिए चार हजार रुपये की मांग की. काफी मान-मन्नौवल पर तीन हजार रुपये पर राजी हुआ. उसका कहना था कि सभी को यहां पैसा देना पड़ता है.
पांच दिनों से पट्टी भी नहीं खुली : भानु देवी 20 नवंबर को अपने घर में काम करने के दौरान गिर गयी थी. इससे उनका दाहिना हाथ टूट गया. आनन-फानन में उन्हें बगल के एक चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां उनकी प्राथमिक उपचार कर पट्टी बांध दी गयी. इसके बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पांच दिनों के बाद यहां भानु की पट्टी भी नहीं खोली गयी है.
मामला गंभीर है. इसकी जांच की जायेगी, मरीज से जानकारी लेने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. लोगों से भी अपील है कि ऐसे लोगों (बिचौलियों से) से दूर ही रहें.
डॉ विकास राणा, प्रवक्ता, धनबाद.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement