पुराना बाजार पानी टंकी के पास गुरुवार देर रात दस दुकानों में अगलगी से लगभग 51.59 लाख का सामान जल कर खाक हो गया. आगलगी की घटना से दुकानदारों पर पहाड़ टूट पड़ा है. अग्निकांड से केवल सामान ही नहीं जले, बल्कि दुकानदारों का भविष्य भी खाक हो गया. फिर से उन्हें पहले की स्थिति में आना आसान बात नहीं है.
धनबाद : गुरुवार रात को लगी आग के बाद शुक्रवार को भी यहां अफरा-तफरी का माहौल रहा. सूचना है कि आग सबसे पहले प्लास्टिक की दुकान में आग लगी थी और देखते-देखते इसकी चपेट में दस दुकानें आ गयीं. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही देर में दस दुकानों के एक-एक सामान जल कर खाक हो गये. प्रभावित दुकानदारों ने जिला प्रशासन को लिखित आवेदन देकर क्षतिपूर्ति की मांग की है.
विधायक राज सिन्हा पहुंचे पुराना बाजार : शुक्रवार को विधायक राज सिन्हा पुराना बाजार पहुंचे. प्रभावित दुकानदारों से बातचीत की. उन्हें हर संभव सहयोग का सांत्वना दी. मौके पर श्री सिन्हा ने एसडीओ से फोन पर बातचीत की और प्रभावित दुकानदारों को जिला प्रशासन की ओर से सहयोग करने का आग्रह किया. श्री सिन्हा की पहल पर अनुमंडल कार्यालय से कनीय अधिकारी पहुंचे और सभी दस दुकानदारों से बातचीत की और नुकसान की जानकारी ली.
गांधी नगर के युवक ने लगायी आग! : प्रभावित दुकानदारों का आरोप है कि गांधीनगर के एक युवक से गुरुवार को बकझक हुई थी. युवक ने धमकी दी थी कि आकर बताते हैं. आशंका है कि उस लड़के ने ही दुकान में आग लगायी है. यहां सीसीटीवी कैमरा लगा है. पुलिस प्रशासन से आग्रह है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच करे, तो स्थिति स्पष्ट हो जायेगी.
पीड़ित दुकानदारों को मुआवजा दे प्रशासन : चेंबर
पुराना बाजार चेंबर अध्यक्ष मो सोहराब व सचिव अजय नारायण लाल ने जिला प्रशासन से पीड़ित दुकानदारों को मुआवजा देने की मांग है.
उन्होंने कहा कि मंदिर के बगल में शराब की दुकान है. आये दिन यहां मारपीट की घटना घटती रहती है. यहां से शराब की दुकान को कहीं और शिफ्ट किया जाये. अगर प्रशासन पहल नहीं करता है तो शराब दुकान के सामने चेंबर के पदाधिकारी धरना देंगे.