धनबादः 24 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में डोर टू डोर प्रचार का दौर भी खत्म हो गया. अब कल धनबाद संसदीय क्षेत्र की जनता अपना फैसला सुनायेगी. यहां कुल 2240 बूथों पर 18 लाख 65 हजार 529 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
यहां कुल 31 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनके भाग्य का फैसला कल इवीएम में सील हो जायेगा. धनबाद लोकसभा क्षेत्र का चार विधानसभा क्षेत्र धनबाद, निरसा, झरिया एवं सिंदरी धनबाद जिले में तथा बोकारो एवं चंदनिकयारी बोकारो जिले में पड़ता है. यहां चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी बुधवार को जोड़-तोड़ में लगे रहे. कुछ प्रत्याशी घर पर तो कुछ कार्यालय में बैठ कर मतदान के लिए रणनीति बनाते रहे.
यहां पर मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी पशुपति नाथ सिंह, कांग्रेस के अजय कुमार दुबे, तृणमूल कांग्रेस के चंद्रशेखर उर्फ ददई दुबे, जेवीएम के समरेश सिंह, मासस के आनंद महतो, आजसू की हेमलता एस मोहन के बीच माना जा रहा है. चुनावी तसवीर लगभग साफ होने लगी है. आज पूरे दिन प्रत्याशियों की नजरें अल्पसंख्यकों के वोटों पर लगी रही. माहौल भांपते रहे. अफवाहें भी खूब उड़ी. अंतिम समय समर्थन देने के लिए कुछ जातीय एवं धार्मिक संगठनों के नेता भी सक्रिय रहे.