13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय निर्माण में अनियमितता उजागर, जांच की मांग स्लैब टूटा, टंकी में गिरी महिला

सुदामडीह: चासनाला साउथ कॉलोनी में राजकुमार यादव के घर शौचालय निर्माण कराया गया है. शनिवार को राजकुमार की पत्नी हीरामुनी देवी दातून तोड़ने के लिए शौचालय के सेफ्टी टैंक के स्लैब पर पैर रख कर पार हो रही थी कि स्लैब टूट गया और हीरामुनी टैंक में गिर गयी. इससे वह घायल हो गयी. घटना […]

सुदामडीह: चासनाला साउथ कॉलोनी में राजकुमार यादव के घर शौचालय निर्माण कराया गया है. शनिवार को राजकुमार की पत्नी हीरामुनी देवी दातून तोड़ने के लिए शौचालय के सेफ्टी टैंक के स्लैब पर पैर रख कर पार हो रही थी कि स्लैब टूट गया और हीरामुनी टैंक में गिर गयी. इससे वह घायल हो गयी. घटना के बाद परिजन व आसपास के लोगों ने आनन-फानन में उसे बाहर निकाला. उसके बाद स्थानीय डॉक्टर से इलाज कराया. स्थानीय लोगों का आरोप था कि काम में अनियमितता बरती जा रही है. सरकारी राशि की बंदरबांट के कारण ऐसा हुआ. सभी शौचालयों की यही हालत है. उसकी दीवार, पेन व एसबेस्टस की भी हालत खराब है. कई जगह दरार पड़ गयी है.
लाभुक राजकुमार यादव ने बताया कि ठेकेदार द्वारा घटिया सीमेंट, ईट व रड का इस्तेमाल किया गया है. सीमेंट की मात्रा भी कम दी गयी है. विरोध करने पर योजना से मुक्त कर देेने की बात कही जाती है.
पहले ही की जा चुकी थी जांच की मांग
मासस के जिला सचिव निताई महतो ने कहा कि उन्होंने पूर्व में नगर आयुक्त व मेयर को पत्र प्रेषित कर शौचालय निर्माण में हो रही लूट खसोट की जांच की मांग की थी. लाभुकों को शौचालय निर्माण के नाम पर मिलने वाली राशि पार्षद के खाते में न देकर लाभुकों के खाते में सीधा भेजने की मांग की गयी थी. लेकिन, इस पर अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया. इसके कारण आज यह घटना घटी है. इधर, स्थानीय नेता सुजीत सिंह ने कहा कि दलालों की देखरेख में यह काम हुआ है. इसके कारण ऐसी घटना हुई. उन्होंने जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की.

काम सही पाने वाले को दिया जायेगा भुगतान : पार्षद
वार्ड 52 की पार्षद प्रियंका देवी ने कहा कि स्लैब धवस्त होने की घटना निर्माण कार्य में लगे राजमिस्त्री व मजदूरों की लापरवाही का परिणाम है. सही ढंग से पानी नहीं दिया गया था. इसके कारण सीमेंट जमा नहीं. शौचालय निर्माण कार्य की देखरेख के लिए वार्ड में चार सदस्यीय जांच टीम बनी. टीम की जांच रिपोर्ट के आधार पर ही ठेकेदार को बिल भुगतान किया जाता है. राशि वार्ड स्वच्छता समिति के अकाउंट में जमा है. जिसका कार्य सही पाया जायेगा, उसका ही भुगतान होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें