साथ ही फर्जी कंपनी बना कर काला धन को सफेद बनाने का भी धंधा करते थे. सबसे बड़ा प्रोजेक्ट आपणो घर है. इसके अलावा नव शक्ति इंफ्रा रियल कंपनी के तहत लाल बंगला गोविंदपुर में एक बड़ा प्रोजेक्ट चालू होने वाला है. आज आयकर टीम कोलकाता में उन पांच स्थानों पर गयी जहां इन व्यवसायियों का रजिस्टर्ड दफ्तर है. टीम ने तीन स्थानों पर ताला पाया. जबकि एक स्थान पर झोंपड़ी थी. एक स्थान पर भी मिला-जुला दफ्तर मिला. आयकर विभाग के अनुसार कोलकाता में नाम का ही दफ्तर था. रिटर्न भी कोलकाता में ही फाइल होता था. रिटर्न में कुछ खास आय नहीं दिखायी जाती थी.
60 कंपनियां बना काला धन किया निवेश
धनबाद: आयकर विभाग की छापमारी में आज कई सनसनीखेज खुलासा हुआ. देवरालिया, डोकानिया सहित जिन आठ लोगों के ठिकानों पर आज छापामारी हुई उनलोगों का अधिकांश कारोबार धनबाद में है. लेकिन रजिस्टर्ड कार्यालय कोलकाता में चल रहा था. रिटर्न भी वहीं फाइल हो रहा था. तलाशी के दौरान कोलकाता में एक दफ्तर की जगह झोंपड़ी […]
धनबाद: आयकर विभाग की छापमारी में आज कई सनसनीखेज खुलासा हुआ. देवरालिया, डोकानिया सहित जिन आठ लोगों के ठिकानों पर आज छापामारी हुई उनलोगों का अधिकांश कारोबार धनबाद में है. लेकिन रजिस्टर्ड कार्यालय कोलकाता में चल रहा था. रिटर्न भी वहीं फाइल हो रहा था. तलाशी के दौरान कोलकाता में एक दफ्तर की जगह झोंपड़ी मिली. जबकि तीन दफ्तर में ताले बंद थे.
अधिकृत सूत्रों के अनुसार सारे कारोबारियों ने मिल कर अलग-अलग 50 से 60 कंपनियां बनायी थी. हर कोई किसी न किसी कंपनी में निदेशक व शेयर होल्डर है. सभी का पहले से कोयला एवं रियल एस्टेट कारोबार में निवेश है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement