22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोगता में डिश संचालक की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या, विरोध में रोड जाम

जोगता थाना क्षेत्र के सिजुआ भेलाटांड़ में एक सप्ताह के अंदर दो-दो हत्या से पूरे इलाके में दहशत है. हेमलाल तुरी की हत्या की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि गुरुवार को दिन-दहाड़े तीन अज्ञात हमलावरों ने टाटा सिजुआ छह नंबर निवासी डिश संचालक 27 वर्षीय राजेश महतो की दिन-दहाड़े गोली मार कर हत्या […]

जोगता थाना क्षेत्र के सिजुआ भेलाटांड़ में एक सप्ताह के अंदर दो-दो हत्या से पूरे इलाके में दहशत है. हेमलाल तुरी की हत्या की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि गुरुवार को दिन-दहाड़े तीन अज्ञात हमलावरों ने टाटा सिजुआ छह नंबर निवासी डिश संचालक 27 वर्षीय राजेश महतो की दिन-दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी.
सिजुआ: राजेश महतो की हत्या क्यों और किसने की है, यह खुलासा नहीं हो पाया है. घटना के बाद मृतक की पत्नी व दो बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. गुरुवार की शाम हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर आक्रोशित लोगों ने भेलाटांड़-जोगता मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान टिस्को कर्मचारियों के अंदर-बाहर आने-जाने पर रोक लगा दी गयी. करीब एक घंटे बाद जैसे ही शव यहां पहुंचा, जाम स्वत: समाप्त हो गया. घटना को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है.
ऐसे घटी घटना : सुबह लगभग 11.30 बजे राजेश अपनी बाईक से भेलाटांड़ जाने के लिए घर से निकले. टाटा सिजुआ कोलियरी के समीप खड़े चितरंजन पासवान नामक युवक ने राजेश से लिफ्ट मांगा. राजेश ने चितरंजन को अपनी बाईक पर बैठा लिया. दोनों जैसे भेलाटांड़ चढ़ाई पर पहुंचे पीछे से अपाची नामक बाईक पर सवार तीन युवकों ने बाईक को ओवरटेक कर रिवाल्वर की नोंक पर रोक लिया. तीनों युवकों में से एक ने राजेश की कनपटी पर रिवाल्वर सटा दी, जबकि एक अन्य युवक ने चितरंजन की कॉलर पकड़ ली. चितरंजन उस युवक को धक्का देकर बस्ती की ओर ‘बचाओ-बचाओ’ की आवाज लगाते हुए भाग निकला. इधर, राजेश उन युवकों से भिड़ गये. तभी रिवाल्वर लिये युवक ने गोली चला दी. गोली राजेश के जांघ में लगी. गोली लगने के बाद राजेश वहीं गिर पड़ा. राजेश को गिरते देख सभी युवक बाईक से टाटा सिजुआ की ओर भाग निकले. बाद में स्थानीय लोग राजेश को आनन-फानन में टिस्को भेलाटांड़ अस्पताल ले गये. वहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बोकारो जेनरल अस्पताल भेज दिया. वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर धनबाद के डीएसपी नवल शर्मा, केंदुआडीह अंचल इंस्पेक्टर ए मिंज घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. मृतक के बाईक व चश्मे को कब्जे में ले लिया है.
क्या कहना है चितरंजन का : चितरंजन से जोगता थाना में पुलिस घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है. चितरंजन ने बताया कि सुबह स्कूल से बच्चों को लेकर विद्यालय गये थे. वहां से पैदल नाश्ता करने के लिए अपने घर सिजुआ आ गये. नाश्ता करने के बाद वह सिजुआ कोलियरी के समीप एक होटल के सामने लिफ्ट के लिए खड़े हो गये. तभी बाईक से राजेश आता हुआ दिखा. चितरंजन ने राजेश से लिफ्ट लिया.

चितरंजन ने बताया कि ‘जैसे ही हमलोग टाटा सिजुआ 12 नंबर रेलवे लाइन फाटक से आगे बढ़े, तभी एक जगह पर बाईक में तीन युवकों को खड़ा पाया. राजेश बाईक लेकर सीधे चलते रहे. जैसे ही राजेश की बाईक भेलाटांड़ चढ़ाई पर पहुंची, वहीं तीनों युवक, जो फाटक के पास खड़े थे, राजेश की बाईक को ओवरटेक कर लिया. इसके पहले की हम कुछ समझ पाते, एक युवक ने राजेश की कनपटी पर रिवाल्वर सटा दी. एक अन्य युवक ने मेरा पीछे से कॉलर पकड़ लिया. मैं अपनी जान बचाने के लिए उसे धक्का देकर भेलाटांड़ बस्ती की ओर दौड़ गया. मैं बस्ती से कुछ दूर ही था कि मुझे गोली की आवाज सुनायी दी. बाद में जानकारी मिली कि राजेश को उन युवकों ने गोली मार दी है.’

हत्यारों को थी राजेश की पूरी जानकारी
केबल संचालक राजेश महतो की हर गतिविधि की पूरी जानकारी हत्यारों को थी. राजेश कब घर से बैंक के कार्यों से भेलाटांड़ कपुरिया जाता है? कितने बजे वापस लौटता है? इन जानकारियों का लाभ उठाते हुए हत्यारे राजेश की हत्या कर आराम से फरार हो गये. राजेश सुबह 11 से 12 के बीच में अपनी बाईक से भेलाटांड़ स्थित एसबीआइ तथा कपुरिया स्थित केनर बैंक जाता था. बैंक से अपना काम निपटाकर दोपहर दो बजे तक खाना खाने घर वापस लौट जाता था. इसकी जानकारी हत्यारों को थी, तभी हत्यारे 11 बजे से ही रेलवे फाटक के आगे उसका इंतजार कर रहे थे. राजेश ने बैंक जाने के क्रम में उन लोगों को उक्त स्थान पर देखा था, मगर राजेश को आभास नहीं था कि ये लोग उसकी हत्या कर देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें