हवाई अड्डा में मुख्यमंत्री का स्वागत सांसद पीएन सिंह, रवींद्र कुमार पांडेय, विधायक फूलचंद मंडल, राजकिशोर महतो, ढुलू महतो, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, डीसी ए दोड्डे, एसएसपी मनोज रतन चोथे, सिटी एसपी पीयूष पांडेय, डीएसपी मुकेश कुमार महतो, भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, बीस सूत्री उपाध्यक्ष इंद्रजीत महतो, मुकेश पांडेय, संजय झा, धरनीधर मंडल, अमलेश सिंह, मोहन कुंभकार, हरिशंकर साव, तमाल राय, सरिता श्रीवास्तव, राम प्रसाद महतो, नीलकंठ रवानी, संतोष सिंह, रतिरंजन गिरी, महेश महतो, गुड्डू चौधरी, सुजीत चौधरी, पप्पू विश्वकर्मा, सुधाकर शर्मा आदि ने पुष्प गुच्छ देकर किया. इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. फिर मुख्यमंत्री का काफिला सीधे भेलाटांड़ सभा स्थल पहुंचा. मुख्यमंत्री अपराह्न 2.25 बजे हेलीकॉप्टर से रांची के लिए रवाना हुए. वह कोई दो घंटे धनबाद में कार्यक्रम स्थल पर रहे.
इतने में दर्जनों की संख्या में भाजपा समर्थक पहुंच गये और पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि प्रवेश करने दीजिए, नहीं तो गेट तोड़ कर अंदर जायेंगे. गेट पर तैनात बाघमारा थानेदार महेश्वर रंजन ने कहा कि वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश का पालन किया जा रहा है. पास दीजिए तभी प्रवेश करने मिलेगा. किसी हाल में बिना पास के प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. इतना सुनते ही भाजपा कार्यकर्ता भड़क गये और गेट के सामने बैठकर नारेबाजी करने लगे. इस दौरान मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल एवं विधायक ढुलू महतो हवाई अड्डा पहुंचे. भाजपा कार्यकर्ताओं के हंगामे के कारण दोनों आधा घंटा तक गेट में ही फंसे रहे. भाजपा नेता मुकेश पांडेय के समाझाने–बुझाने के बाद कार्यकर्ता शांत हुए और पुलिस को गेट खोलने दिया. गेट खुलते ही सैकड़ों कार्यकर्ता अंदर प्रवेश करने लगे. कार्यकर्ताओं का हुजूम को देखते हुए सुरक्षा अधिकारियों ने हवाई अड्डा के सामने स्थित दूसरे गेट को बंद करा दिया.
भाजपा कार्यकर्ता वहां भी जाकर हंगामा करने लगे. इस दौरान पुलिस एवं कार्यकर्ताओं में बहस होने लगी. कार्यकर्ताओं ने कहा कि सभी को बाहर निकालिए. कार्यकर्ता पहले हैं. कार्यकर्ता ही सांसद, विधायक बनाते है. कार्यकर्ता नहीं, तो सांसद विधायक का क्या वैल्यू है. कानून सबके लिए बराबर है. लाख समझाने के बाद भी कार्यकर्ता नहीं माने और मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के आते ही हवाई अड्डा के अंदर जबरन प्रवेश कर गये.