12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेकाबू हुए भाजपाई: हवाई अड्डा पर हंगामा, मेयर-विधायक को रोका

बरवाअड्डा. बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि का शिलान्यास करने मुख्यमंत्री रघुवर दास पूर्वाह्न 11:57 बजे हेलीकॉप्टर से बरवाअड्ड स्थित हवाई अड्डा पहुंचे. उनके साथ शिक्षा मंत्री नीरा यादव एवं मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल थे. इससे पूर्व पूर्वाह्न 11:25 बजे एक अन्य हेलीकॉप्टर से विकास आयुक्त अमित खरे एवं उच्च शिक्षा एवं तकनीकी सचिव अजय […]

बरवाअड्डा. बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि का शिलान्यास करने मुख्यमंत्री रघुवर दास पूर्वाह्न 11:57 बजे हेलीकॉप्टर से बरवाअड्ड स्थित हवाई अड्डा पहुंचे. उनके साथ शिक्षा मंत्री नीरा यादव एवं मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल थे. इससे पूर्व पूर्वाह्न 11:25 बजे एक अन्य हेलीकॉप्टर से विकास आयुक्त अमित खरे एवं उच्च शिक्षा एवं तकनीकी सचिव अजय प्रसाद हवाई अड्डा पहुंचे और गाड़ी में बैठकर सीधे कार्यक्रम स्थल भेलाटांड़ चले गये.

हवाई अड्डा में मुख्यमंत्री का स्वागत सांसद पीएन सिंह, रवींद्र कुमार पांडेय, विधायक फूलचंद मंडल, राजकिशोर महतो, ढुलू महतो, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, डीसी ए दोड्डे, एसएसपी मनोज रतन चोथे, सिटी एसपी पीयूष पांडेय, डीएसपी मुकेश कुमार महतो, भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, बीस सूत्री उपाध्यक्ष इंद्रजीत महतो, मुकेश पांडेय, संजय झा, धरनीधर मंडल, अमलेश सिंह, मोहन कुंभकार, हरिशंकर साव, तमाल राय, सरिता श्रीवास्तव, राम प्रसाद महतो, नीलकंठ रवानी, संतोष सिंह, रतिरंजन गिरी, महेश महतो, गुड्डू चौधरी, सुजीत चौधरी, पप्पू विश्वकर्मा, सुधाकर शर्मा आदि ने पुष्प गुच्छ देकर किया. इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. फिर मुख्यमंत्री का काफिला सीधे भेलाटांड़ सभा स्थल पहुंचा. मुख्यमंत्री अपराह्न 2.25 बजे हेलीकॉप्टर से रांची के लिए रवाना हुए. वह कोई दो घंटे धनबाद में कार्यक्रम स्थल पर रहे.

‘अंदर जाने दीजिए, कार्यकर्ता ही सांसद-विधायक बनाते हैं’ : हवाई अड्डा में प्रवेश नहीं मिलने से नाराज भाजपा कार्यकर्ता मुख्य गेट पर हंगामा करने लगे. भाजपा नेता अमरजीत कुमार गेट में खड़े पुलिस पदाधिकारियों से भिड़ गये. कहा कि कार्यकताओं को प्रवेश नहीं मिलेगा, तो सांसद-विधायक एवं किसी पदाधिकारी को अंदर नहीं जाने देंगे.

इतने में दर्जनों की संख्या में भाजपा समर्थक पहुंच गये और पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि प्रवेश करने दीजिए, नहीं तो गेट तोड़ कर अंदर जायेंगे. गेट पर तैनात बाघमारा थानेदार महेश्वर रंजन ने कहा कि वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश का पालन किया जा रहा है. पास दीजिए तभी प्रवेश करने मिलेगा. किसी हाल में बिना पास के प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. इतना सुनते ही भाजपा कार्यकर्ता भड़क गये और गेट के सामने बैठकर नारेबाजी करने लगे. इस दौरान मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल एवं विधायक ढुलू महतो हवाई अड्डा पहुंचे. भाजपा कार्यकर्ताओं के हंगामे के कारण दोनों आधा घंटा तक गेट में ही फंसे रहे. भाजपा नेता मुकेश पांडेय के समाझाने–बुझाने के बाद कार्यकर्ता शांत हुए और पुलिस को गेट खोलने दिया. गेट खुलते ही सैकड़ों कार्यकर्ता अंदर प्रवेश करने लगे. कार्यकर्ताओं का हुजूम को देखते हुए सुरक्षा अधिकारियों ने हवाई अड्डा के सामने स्थित दूसरे गेट को बंद करा दिया.

भाजपा कार्यकर्ता वहां भी जाकर हंगामा करने लगे. इस दौरान पुलिस एवं कार्यकर्ताओं में बहस होने लगी. कार्यकर्ताओं ने कहा कि सभी को बाहर निकालिए. कार्यकर्ता पहले हैं. कार्यकर्ता ही सांसद, विधायक बनाते है. कार्यकर्ता नहीं, तो सांसद विधायक का क्या वैल्यू है. कानून सबके लिए बराबर है. लाख समझाने के बाद भी कार्यकर्ता नहीं माने और मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के आते ही हवाई अड्डा के अंदर जबरन प्रवेश कर गये.

ढुलू के सुरक्षाकर्मियों ने की बदसलूकी
हवाई हड्डा के मुख्य गेट में भाजपा कार्यकर्ताओं के हंगामा के दौरान विधायक ढुलू महतो के बॉडी गार्ड के एकसुरक्षा कर्मी ने पत्रकारों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से बदसलूकी की. ढुलू के एक बॉडी गार्ड ने मीडिया कर्मियों एवं कार्यकर्ताओं को धक्का देते हुए विधायक को अंदर ले जाने का प्रयास किया. इससे नाराज कार्यकर्ताओं ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया. कार्यकताओं ने इसकी शिकायत ढुलू महतो से की. श्री महतो चुपचाप कार्यकताओं की शिकायत सुनते रहे.
अन्तत: डाली गयी बिनोद बिहारी महतो के समाधिस्थल की मिट्टी
मुख्यमंत्री के संबोधन के दौरान आजसू छात्र संघ के नेता हीरालाल महतो के नेतृत्व में दर्जनों युवक बिनोद धाम बलियापुर से बिनोद बिहारी महतो के समाधिस्थल से हड़िया में मिट्टी लेकर नारेबाजी करते हुए सभा स्थल पहुंचे. नारेबाजी से कुछ देर के लिए अफरा-तरफी मच गयी. आजसू के छात्र मुख्यमंत्री से मिलकर मिट्टी सौंपना चाह रहे थे. नारेबाजी होते देख पंडाल की सुरक्षा में तैनात एसडीएम अनन्य मित्तल, प्रशिक्षु आइएएस अधिकारी जीतन दूबे पहुंचे और छात्रों को आगे बढ़ने से रोक दिया. एसडीएम ने समझा–बुझाकर छात्रों को शांत किया. कहा कि आगे जाने की अनुमती नहीं दी जा सकती है. फिर छात्रों ने कार्यक्रम समाप्ति के बाद विधायक राजकिशोर महतो को समाधिस्थल की मिट्टी सौंपी. श्री महतो ने मिट्टी को शिलान्यास स्थल पर डाल दिया. जिसके बाद सभी छात्र लौट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें