धनबाद : बीसीसीएल कोयला भवन में कांट्रैक्ट पर चलने वाले वाहनों के निजी चालकों को सीआइएसएफ ने सोमवार को एक बार पुन: अंदर नहीं प्रवेश करने दिया. गेट पास नहीं होने की वजह से आज सुबह जांच के दौरान चालकों को मुख्य गेट पर रोक दिया गया. इस दौरान महाप्रबंधक स्तर के अधिकारियों ने प्रशासनिक विभाग से बात कर गाड़ी छोड़ने का आग्रह किया, लेकिन सरकारी सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी. जीएम से लेकर कई वरीय अधिकारी तक को गेट पर ही अपनी गाड़ी छोड़ पैदल कार्यालय जाना पड़ा. आज हुई जांच के बाद कई अधिकारियों की शिकायत पर प्रशासनिक विभाग रेस हुआ.
आनन-फानन में अधिकारियों की गाड़ी व चालकों को प्रवेश करने की अनुमति दी गयी. इस दौरान भारतीय मजदूर संघ के ओम सिंह चालकों को लेकर उप महाप्रबंधक (प्रशासनिक) संतोष कुमार सिन्हा से मिले और वार्ता की. आज करीब तीन दर्जन चालकों का प्रवेश पास बना. शेष चालकों का पास 20 नवंबर तक पास निर्गत करने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ.
समय से पहले व बिना पास के कोयला भवन में प्रवेश का मामला उठाते हुए जीएम (विजिलेंस) केडी प्रसाद ने इसकी शिकायत सीआइएसएफ के डीआइजी व वरीय अधिकारियों से कर कार्रवाई की मांग की. इतना ही नहीं, श्री प्रसाद ने इसकी शिकायत प्रशासनिक विभाग के अधिकारियों से भी की थी. जीएम (विजिलेंस) श्री प्रसाद की शिकायत के आलोक में एसी ने जांच के आदेश दिये हैं. 25 अक्तूबर को कोयला भवन के गेट पर एक सब इंस्पेक्टर, एक हेड कांस्टेबुल व कांस्टेबुल तैनात थे. इन पर धारा 37 के तहत कार्रवाई चल रही है.