17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआइएसएफ ने निजी चालकों को प्रवेश से रोका

धनबाद : बीसीसीएल कोयला भवन में कांट्रैक्ट पर चलने वाले वाहनों के निजी चालकों को सीआइएसएफ ने सोमवार को एक बार पुन: अंदर नहीं प्रवेश करने दिया. गेट पास नहीं होने की वजह से आज सुबह जांच के दौरान चालकों को मुख्य गेट पर रोक दिया गया. इस दौरान महाप्रबंधक स्तर के अधिकारियों ने प्रशासनिक […]

धनबाद : बीसीसीएल कोयला भवन में कांट्रैक्ट पर चलने वाले वाहनों के निजी चालकों को सीआइएसएफ ने सोमवार को एक बार पुन: अंदर नहीं प्रवेश करने दिया. गेट पास नहीं होने की वजह से आज सुबह जांच के दौरान चालकों को मुख्य गेट पर रोक दिया गया. इस दौरान महाप्रबंधक स्तर के अधिकारियों ने प्रशासनिक विभाग से बात कर गाड़ी छोड़ने का आग्रह किया, लेकिन सरकारी सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी. जीएम से लेकर कई वरीय अधिकारी तक को गेट पर ही अपनी गाड़ी छोड़ पैदल कार्यालय जाना पड़ा. आज हुई जांच के बाद कई अधिकारियों की शिकायत पर प्रशासनिक विभाग रेस हुआ.

आनन-फानन में अधिकारियों की गाड़ी व चालकों को प्रवेश करने की अनुमति दी गयी. इस दौरान भारतीय मजदूर संघ के ओम सिंह चालकों को लेकर उप महाप्रबंधक (प्रशासनिक) संतोष कुमार सिन्हा से मिले और वार्ता की. आज करीब तीन दर्जन चालकों का प्रवेश पास बना. शेष चालकों का पास 20 नवंबर तक पास निर्गत करने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ.

जीएम विजिलेंस की कार्रवाई से सख्त हुआ सीआइएसएफ : जीएम विजिलेंस केडी प्रसाद और सीआइएसएफ के बीच हुआ विवाद दूसरों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. मुख्यालय कोयला भवन आने वाले अधिकारी, कर्मचारी व आम लोग इससे प्रभावित हुए हैं. याद रहे कि पिछले दिनों जीएम विजिलेंस की शिकायत पर सीआइएसएफ के तीन जवानों पर कार्रवाई हुई थी. सीआइएसएफ ने कड़े कदम उठाते हुए कोयला भवन के प्रवेश द्वार पर जांच प्रक्रिया तेज कर दी. कनीय अधिकारियों की कौन कहे, कई महाप्रबंधकों को भी अपनी गाड़ी कोयला भवन के बाहर छोड़ पैदल ही कार्यालय जाना पड़ा. सीआइएसएफ ने बिना पास वाले चालकों पर कोयला भवन में नो इंट्री लगा दी.
कैसे बिगड़ा मामला : अपने पिता के मेडिकल अनफिट घोषित होने के बाद नियोजन से वंचित पुटकी बलिहारी (पीबी एरिया) का मंटू दास 25 अक्तूबर को अपनी मां को लेकर कोयला भवन स्थित महाप्रबंधक (विजिलेंस) के पास फरियाद लेकर पहुंचा था. कोयला भवन में विजिटर्स के लिए साढ़े दस से साढ़े 12 बजे का समय निर्धारित है. मंटू साढ़े नौ बजे ही विजिलेंस कार्यालय पहुंच गया.

समय से पहले व बिना पास के कोयला भवन में प्रवेश का मामला उठाते हुए जीएम (विजिलेंस) केडी प्रसाद ने इसकी शिकायत सीआइएसएफ के डीआइजी व वरीय अधिकारियों से कर कार्रवाई की मांग की. इतना ही नहीं, श्री प्रसाद ने इसकी शिकायत प्रशासनिक विभाग के अधिकारियों से भी की थी. जीएम (विजिलेंस) श्री प्रसाद की शिकायत के आलोक में एसी ने जांच के आदेश दिये हैं. 25 अक्तूबर को कोयला भवन के गेट पर एक सब इंस्पेक्टर, एक हेड कांस्टेबुल व कांस्टेबुल तैनात थे. इन पर धारा 37 के तहत कार्रवाई चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें