19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनविरोधी सरकार की नीतियाें से देश चौपट : ठाकुर

कसमार: सीपीआइएम कसमार लोकल कमेटी का सातवां सम्मेलन शनिवार को पवन सिंह नगर कसमार में हुआ. अध्यक्षता जटाधारी सिंह ने की. उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सीपीआइएम राज्य सचिव मंडल के सदस्य रामचंद्र ठाकुर ने किया. सम्मेलन में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. मौके पर कसमार लोकल कमेटी के लिए आठ सदस्यीय कमेटी गठित की गयी. […]

कसमार: सीपीआइएम कसमार लोकल कमेटी का सातवां सम्मेलन शनिवार को पवन सिंह नगर कसमार में हुआ. अध्यक्षता जटाधारी सिंह ने की. उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सीपीआइएम राज्य सचिव मंडल के सदस्य रामचंद्र ठाकुर ने किया. सम्मेलन में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. मौके पर कसमार लोकल कमेटी के लिए आठ सदस्यीय कमेटी गठित की गयी.

इसमें जटाधारी सिंह को सचिव चुना गया. कमेटी में उमाशंकर महाराज, शंकर तुरी, फनी सिंह, अबू सैयब, केदार महतो, लालमोहन सिंह व जाहिद अंसारी बतौर कार्यकारिणी सदस्य शामिल है. सम्मेलन के दूसरे सत्र में अपराह्न तीन बजे कसमार बाजारटांड़ में खुला सत्र का आयोजन हुआ. रामचंद्र ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा : केंद्र व राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण देश चौपट हो रहा है. कहा : देश में एक आंकड़ा के तहत प्रत्येक वर्ष 1200 किसान कर्ज की वजह से आत्महत्या कर रहे है.

व्यवसायी वर्ग से लेकर हर तबका परेशान है. बेरोजगारी में बढ़ी गयी है. जिला सचिव बीडी प्रसाद व प्रभारी जिला सचिव शकूर अंसारी ने कहा : सरकार की नीतियों का असर कसमार में भी पड़ा है. प्रखंड में विकास ठहर-सा गया है. शिक्षा, स्वास्थ्य से लेकर हर जगह स्थिति चौपट है. किसान व मजदूर वर्ग आज भी जहां का तहां है. सम्मेलन को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया. मौके पर सलीम शाह, मैदान तुरी, विनोद चंद्र मुखर्जी, शंकर तुरी, नौशाद अंसारी, जटाधारी सिंह, पांचू अंसारी, अबू सैयब, फनी सिंह, उमाशंकर महाराज, जाहिद अंसारी, केदार महतो, माथुर कपरदार, लालमोहन सिंह आदि मौजूद थे. संचालन प्रभारी जिला सचिव शकूर अंसारी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें