इसके अलावा प्रतिदिन स्कूल आने वाले लोगों के लिए विजिटर्स पास इश्यू किये जायेंगे. साथ ही रजिस्टर मेंटेन भी किया जायेगा. इससे पहले बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर ही पैरेंट्स आइ कार्ड इश्यू किया गया था. सनद हो कि गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में आठ सितंबर को सात वर्षीय प्रद्मुन ठाकुर की हत्या हो गयी थी. इसके बाद से हर स्कूल अपने-अपने ढंग से बच्चों की सुरक्षा के लिए एहतियातन कदम उठा रहे हैं.
Advertisement
स्कूल के मांटेसरी विंग में अब पुरुषों की नो इंट्री
धनबाद: धनबाद पब्लिक स्कूल, केजी आश्रम के मांटेसरी विंग में अब पुरुषों के लिए नो इंट्री होगी. मांटेसरी विंग को नो मेल जोन बनाया गया है, जहां कक्षा शुरू होने से पहले और छुट्टी के बाद ही पुरुष प्रवेश ले सकते हैं. इस तरह कक्षा शुरू होने से लेकर छुट्टी तक पुरुष छात्र, शिक्षक, कर्मचारी […]
धनबाद: धनबाद पब्लिक स्कूल, केजी आश्रम के मांटेसरी विंग में अब पुरुषों के लिए नो इंट्री होगी. मांटेसरी विंग को नो मेल जोन बनाया गया है, जहां कक्षा शुरू होने से पहले और छुट्टी के बाद ही पुरुष प्रवेश ले सकते हैं. इस तरह कक्षा शुरू होने से लेकर छुट्टी तक पुरुष छात्र, शिक्षक, कर्मचारी या कोई सफाई कर्मियों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित होगा. स्कूल प्रबंधन ने नन्हे-मुन्नों की सुरक्षा के लिहाज से यह कदम उठाया है. इसके लिए महिला टीचर, आया, कर्मचारी, सफाई कर्मचारी की व्यवस्था की गयी है.
टॉयलेट जाने को टीचर देते हैं कूपन, देर होने पर हाे जाती है खोजबीन शुरू
स्कूल में शौचालय जाने के लिए बच्चों को टॉयलेट का टोकन दिया जा रहा है. मसलन कक्षा के दौरान किसी बच्चे को टॉयलेट जाना हो तो उसे कक्षा में मौजूद शिक्षक टॉयलेट का कूपन देंगे. इसके बाद छात्र को टॉयलेट का कूपन दिखाने पर शौचालय में प्रवेश मिलेगा. शौचालय में जाने के बाद सामान्य से अधिक समय बीत जाने पर संबंधित शिक्षक या क्लास मॉनीटर से तुरंत शौचालय जाकर जांच करायी जाती है. कहीं शौचालय गया छात्र मैदान में खेल या कोई और गतिविधि तो नहीं कर रहा है. इस तरह टॉयलेट में सुरक्षा के साथ-साथ बच्चे बहाना मार कर पढ़ाई से भी नहीं भाग सकते हैं. स्कूल की कोशिश है कि बच्चों का पूरा ध्यान उनकी पढ़ाई पर ही लगाया जाये, वे कहीं भटकें नहीं.
मैदान में खेलने को मिलेगा पास
स्कूल के मैदान में शाम के वक्त खेल एवं अन्य गैर शैक्षणिक गतिविधि को आते हैं. इसके लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से शाम के वक्त खेल व अन्य संबंधित गतिविधियों के लिए आने वाले बच्चों को इवनिंग पास जारी किया जायेगा. इस तरह बच्चे पास दिखा कर स्कूल के मैदान में प्रवेश करेंगे और अन्य किसी जगह नहीं जा सकेंगे.
छोटे बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से स्कूल के मांटेसरी विंग को नो मेल जोन बनाया गया है. यहां कक्षा शुरू होने से लेकर छुट्टी तक कोई पुरुष कर्मचारी, शिक्षक या अन्य कोई भी प्रवेश नहीं कर सकता है. इसके लिए महिला शिक्षिकाएं, महिला कर्मचारी, आया की व्यवस्था की गयी है.
सीए अनिल अग्रवाल, सचिव, धनबाद पब्लिक स्कूल, केजी आश्रम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement