कुम्हारपट्टी में अत्यधिक गैस रिसाव एवं अधिक खतरनाक जगह को देखते हुए वहां के 98 परिवारों को बेलगढ़िया शिफ्ट करने का नोटिस दिया गया था. इनमें से 96 परिवार को वहां शिफ्ट किया गया था. पुनर्वास नियम के अनुसार शिफ्ट करने वाले हर परिवार को दस-दस हजार रुपये दिये जाते हैं. रोजगार के अवसर के लिए पांच सौ दिनों की न्यूनतम मजदूरी भी दी जाती है. इन लोगों ने बताया कि उन लोगों को अब तक एक पैसा भी नहीं मिला है.
Advertisement
पुनर्वासित लोगों का जेआरडीए कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन
धनबाद: लोदना के कुम्हारपट्टी से बेलगड़िया में पुनर्वासित किये गये लोगों ने गुरुवार को जेआरडीए कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान शिफ्टिंग की राशि और न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर मुख्य गेट के बाहर लोग धरना पर बैठ गये. बाद में कर्मचारियों ने उन्हें यह कह कर लौटा दिया कि आज सभी लोग […]
धनबाद: लोदना के कुम्हारपट्टी से बेलगड़िया में पुनर्वासित किये गये लोगों ने गुरुवार को जेआरडीए कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान शिफ्टिंग की राशि और न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर मुख्य गेट के बाहर लोग धरना पर बैठ गये. बाद में कर्मचारियों ने उन्हें यह कह कर लौटा दिया कि आज सभी लोग दिल्ली मीटिंग में गये. उनका काम मंगलवार को होगा. लगभग दो घंटे बाद सभी वापस लौट गये.
कुम्हारपट्टी में अत्यधिक गैस रिसाव एवं अधिक खतरनाक जगह को देखते हुए वहां के 98 परिवारों को बेलगढ़िया शिफ्ट करने का नोटिस दिया गया था. इनमें से 96 परिवार को वहां शिफ्ट किया गया था. पुनर्वास नियम के अनुसार शिफ्ट करने वाले हर परिवार को दस-दस हजार रुपये दिये जाते हैं. रोजगार के अवसर के लिए पांच सौ दिनों की न्यूनतम मजदूरी भी दी जाती है. इन लोगों ने बताया कि उन लोगों को अब तक एक पैसा भी नहीं मिला है.
बैद्यनाथ कुमार ने बताया हमलोग कुम्हारपट्टी से चले आये. अब तो रोजगार पर भी आफत है. वहां से झरिया पैदल जाते थे लेकिन अब इसमें 50 रुपये खर्च हो जाते हैं. हम लोगों का जो मकान ध्वस्त कर दिया गया है, उसे ही वापस कर दें, हमलोग वहीं रह लेंगे.
भोला लाहरी ने बताया हमलोगों भूखे मरने को विवश हैं. सिर छुपाने के लिए केवल छत मिली है, लेकिन कोई सुविधा नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement