बीएड प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विजय कुमार ने कहा कि नीति आयोग की प्रस्तावित योजना के आलोक में सरकार का यह एक महत्वपूर्ण कार्य है, जिसे संपन्न कराने की जिम्मेवारी सभी पर है. राज्य साधनसेवी दिलीप कुमार कर्ण ने बीएड प्रशिक्षुओं को मूल्यांकन से जुड़े निर्देशों को बारीकी से समझाया.
रवि महतो बीएड कॉलेज में एनएएस का प्रशिक्षण
महुदा: रवि महतो बीएड कॉलेज महुदा के सभागार में बीएड प्रशिक्षणार्थियों के बीच राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (एनएएस) की टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में 127 बीएड प्रशिक्षु उपस्थित हुए. उल्लेखनीय है कि 13 नवंबर को धनबाद ज़िला के 173 विद्यालयों में सर्वेक्षण कार्य होना है. उसमें लगभग 4200 बच्चों के भाग लेने की संभावना […]
महुदा: रवि महतो बीएड कॉलेज महुदा के सभागार में बीएड प्रशिक्षणार्थियों के बीच राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (एनएएस) की टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में 127 बीएड प्रशिक्षु उपस्थित हुए. उल्लेखनीय है कि 13 नवंबर को धनबाद ज़िला के 173 विद्यालयों में सर्वेक्षण कार्य होना है. उसमें लगभग 4200 बच्चों के भाग लेने की संभावना है.
कार्यक्रम को स्टेट रिसोर्स पर्सन दिलीप कुमार कर्ण, कंप्यूटर प्रशिक्षक अशोक कुमार रवानी, रवि महतो उवि के प्रधानाध्यापक मधुसूदन
महतो, डीएलएड के प्राचार्य नवीन मंडल, प्रशांत कुमार दुबे आदि ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement