पुटकी: धनबाद-बोकारो (चंदनकियारी) को जोड़ने के लिए पुल का निर्माण रुका पड़ा है. बुधवार को एसडीओ लालमोहन महतो दामोदर नदी के पटाक घाट (मुनीडीह) पहुंचे. एसडीओ के साथ विभागीय अधिकारी भी थे. अर्धनिर्मित पुल को देखने के पश्चात एसडीओ ने कहा कि पांचवां पीलर टेढ़ा (तिरछा) है तथा सभी नौ पीलरों की गुणवत्ता एवं टेक्नीकल जांच करायी जायेगी.
ग्रामीण एवं रैयतदारों के साथ बैठक : निरीक्षण के पश्चात एसडीओ ने पुल निर्माण में हो रहे विलंब एवं समस्या समाधान को लेकर बरडुभी पंचायत सचिवालय में ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों एवं रैयतदारों के साथ बैठक की. रैयतदारों ने एक स्वर में जमीन अधिग्रहण के बदले मुआवजे की मांग की. साथ ही ग्रामीणों ने ठेकेदार की उस शिकायत को एक सिरे से खारिज किया, जिसमें काम बंद करने का कारण रैयतदारों द्वारा रंगदारी मांगना बताया गया था.
एसडीओ ने कहा कि अविलंब पुल का रिटेंडर होगा एवं ठेकेदार के खिलाफ जांच कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर धनबाद प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार महतो, उप प्रमुख रमेश सिंह चौधरी, जिप सदस्य पूनम देवी, सुलेखा देवी, दीपक सिंह चौधरी, संजय महतो (तीनों मुखिया), मनोज सिंह, सूर्यनारायण सिंह, दिनेश सिंह, डीएल सिंह, सुरेंद्र सिंह, रामा शंकर सिंह, संजय सिंह, राजकुमार नापित आदि थे.
पुल का निर्माण करीब तीन साल से बंद है. पुल की लागत अधिकारियों के अनुसार 4.5 करोड़ की है. नौ पीलर के निर्माण में 1.7 करोड़ खर्च हुआ है. एसडीओ के साथ विभागीय अधिकारियों में संजीव कुमार कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल, हरेंद्र ठाकुर कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, राजीव रंजन सहायक अभियंता विशेष प्रमंडल, दिनेश त्रिपाठी, कनीय अभियंता लघु सिंचाई, सीओ अनुराग तिवारी आदि थे.