धनबाद: पीके राय इग्नू स्टडी सेंटर के परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र में परिवर्तन का विरोध बढ़ता जा रहा है. बुधवार को भी कुछ स्टूडेंट्स ने सेंटर पर पहुंच कर केंद्र परिवर्तन का विरोध किया. विरोध करने वालों में कई छात्राएं भी शामिल थी.
छात्राओं ने बताया कि वह गिरिडीह सहित दूर दराज के इलाकों से हैं. अभिभावक के न रहने पर भी वह पीके राय कॉलेज पहुंच कर परीक्षा दे देती थी. लेकिन नये केंद्र भूदा स्थित जीएन कॉलेज काफी दूर है जहां जाने में उन्हें काफी परेशानी होगी. उन्होंने बताया कि नियमत: बिना प्रस्ताव के परीक्षा का केंद्र परिवर्तन नहीं हो सकता.
फिर उनके साथ ऐसा क्यों हुआ ? इस संबंध में स्टूडेंट्स से मिला संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन को सेंटर ने मुख्यालय में उच्च पदाधिकारियों को भेज दिया है. ज्ञापन में 35 स्टूडेंट्स के हस्ताक्षर हैं.