धनबाद: कभी खपरैल मकान में रहते थे, मगर आज इन लोगों के पास लाखों रुपये का बंगला है. जिले के टुंडी प्रखंड का चरकखुर्द ऐसा गांव है, जहां आज से पांच-सात वर्ष पूर्व केवल खपरैल के मकान दिखते थे. मगर आज उस गांव में 50 से ज्यादा बंगले बन चुके हैं. ऐसा नहीं कि यहां […]
धनबाद: कभी खपरैल मकान में रहते थे, मगर आज इन लोगों के पास लाखों रुपये का बंगला है. जिले के टुंडी प्रखंड का चरकखुर्द ऐसा गांव है, जहां आज से पांच-सात वर्ष पूर्व केवल खपरैल के मकान दिखते थे. मगर आज उस गांव में 50 से ज्यादा बंगले बन चुके हैं. ऐसा नहीं कि यहां के लोगों को लॉटरी लगी है. बल्कि यहां के ज्यादातर लोग साइबर अपराध से जुड़े हैं.
रविवार को डीएसपी टू मुकेश महतो ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी. डीएसपी ने बताया कि साइबर अपराध में गिरफ्तार पिंकू मडंल, विकास मंडल और रंजीत मंडल और उनके साथियों के घर में छापामारी की गयी तो सभी के घर नहीं बल्कि बंगले थे. पुलिस को उनके घर से 22 मोबाइल, 25 एटीएम कार्ड, पासबुक, चेकबुक, तीन बाइक, एक स्कूटी, फ्रीज, एलइडी टीवी, पेन व आधार कार्ड सहित कई दूसरी चीजें भी मिली है. तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है. डीएसपी के अनुसार इसी गैंग में शामिल डोमन मंडल ने फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन से भी ठगी की है.
डोमन मंडल, टिंकू मंडल (1) टिंकू मंडल (2) मिथुन मंडल, किशोर मंडल और मुकेश मंडल की तालाश पुलिस कर रही है. पुलिस ने बताया कि धनबाद में पकड़े गये साइबर अपराधी पिंकू मंडल के घर से एक लाख 80 हजार रुपये नगद मिले है. रंजीत मंडल का पिता होमगार्ड है. डीएसपी टू ने बताया कि सभी अपराधियों का जामताड़ा कनेक्शन भी है. सभी वहीं से साइबर अपराध की ट्रेनिंग लेकर आये हैं.
एसएसपी ने गठित की थी टीम
साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए एसएसपी मनोज रत्न चोथे ने टीम गठित की थी. इसमें ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, डीएसपी टू मुकेश महतो, प्रशिक्षु डीएसपी अरविंद कुमार, महेश प्रजापति और जय श्री कुजुर, सीसीआर प्रभारी अशोक सिंह सहित दर्जनों पुलिस अफसर शामिल थे. पिंकू मंडल के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने रात में अपराधियों के घर में छापामारी की थी. जिसमें रंजीत और विकास पकड़े गये. बाकी साइबर अपराधियों को इसकी सूचना मिल गयी थी और वह भागने में कामयाब रहे.
कैसे पकड़ाया गैंग
धनबाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को कोर्ट रोड से गुप्त सूचना पर इंटर का छात्र टुंडी चरक खुर्द के पिंकू मंडल (20) को पकड़ा था. वह गोविंदपुर की ओर से टाटा सूमो (जेएच 10 एटी 8710) पर सवार होकर धनबाद आ रहा था. उसके साथ उसका एक ड्राइवर भी था. कोर्ट रोड में गाड़ी से उतर पिंकू फोन पर किसी से बात कर रहा था कि धनबाद थाना के गश्ती दल ने उसे पकड़ लिया. पूछताछ में उसने बताया कि उसका बड़ा भाई बीरबल मंडल डेकोरेटर का काम करता है. गाड़ी उसके भाई के नाम पर है. पिंकू फोन कर खाता बंद होने और एटीएम कार्ड बंद होने का डर दिखा कर लोगों से कार्ड की जानकारी लेता था. उसके बाद ओटीपी नंबर भेज कर उनसे उसकी जानकारी ले उनके बैंक खाते से पैसों को दूसरे के खाते में डाल देता था. बाद में जिसके खाते में पैसा डालता था, उससे दस प्रतिशत देकर बाकी पैसे निकाल लेता था. पिंकू की निशानदेही पर शुक्रवार की देर रात टुंडी के पुरनाडीह और चरकखुर्द में रात भर छापामारी की गयी. चरक से विकास मंडल उर्फ भोला मंडल और रंजीत मंडल को पकड़ा गया.