21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिन बारिश ग्रेवाल कॉलोनी में बाढ़, अफरातफरी

धनबाद : राजेंद्र सरोवर (बेकारबांंध) के बांध को तोड़ दिये जाने के बाद ग्रेवाल कॉलोनी में शुक्र‌वार को बाढ़ आ गयी. दर्जनों घरों में एक से डेढ़ फुट तक पानी घुस गया. इससे वहां रहने वाले लोगों में अफरातफरी मच गयी. किसी के डाइनिंग हॉल में तो किसी के बेड रूम तक पानी भर गया. […]

धनबाद : राजेंद्र सरोवर (बेकारबांंध) के बांध को तोड़ दिये जाने के बाद ग्रेवाल कॉलोनी में शुक्र‌वार को बाढ़ आ गयी. दर्जनों घरों में एक से डेढ़ फुट तक पानी घुस गया. इससे वहां रहने वाले लोगों में अफरातफरी मच गयी. किसी के डाइनिंग हॉल में तो किसी के बेड रूम तक पानी भर गया. पानी के बहाव को देख हुए कुछ लोग छत पर चढ़ गये. सूचना मिलते ही निगम की टीम पहुंची और बांध के मुहाने को बालू व मिट्टी से भराई की. तीन घंटे की मशक्कत के बाद बांध का पानी रुका.

देर शाम के बाद ग्रेवाल कॉलोनी की स्थिति सामान्य हुई.

पांच घरों में लबालब भरा था पानी : बांध टूटते ही ग्रेवाल कॉलोनी के राम प्रसाद अग्रवाल, आरएस चहल, रमेश रिटोलिया, एसके खेमका के घरों में पानी हॉल तक पहुंच गया था. ग्राउंड फ्लोर से लोग पहले व दूसरे तल्ले पर भाग खड़े हुए. पानी निकलने में लगभग चार से पांच घंटे लगा.
सौंदर्यीकरण की भेंट चढ़ा ग्रेवाल कॉलोनी : राजेंद्र सरोवर का सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. छठ के 15 दिन पहले तालाब से गाद निकालने का काम बंद कर दिया गया. छठ खत्म होने के बाद पुन: तालाब से गाद निकालने के लिए तालाब से पानी छोड़ा जा रहा है. बुधवार को पार्षद अशोक पाल की पहल पर छह इंच बांध काटा गया था. लेकिन शुक्रवार को संवेदक के लोगों ने और चार फुट बांध काट दिया, लिहाजा पानी का बहाव तेजी से होने लगा और देखते-देखते ग्रेवाल कॉलोनी में पानी लबालब भर गया.
बेकारबांध से पंपू तालाब तक नाला जाम : नगर निगम के अधिकारियों की मानें तो बेकारबांध से पंपू तालाब तक जानेवाले नाले की स्थिति ठीक नहीं है. नाला जाम रहने के कारण ग्रेवाल कॉलोनी में पानी घुस जाता है. नाले की सफाई करायी जा रही है ताकि समय पर राजेंद्र सरोवर का सौंदर्यीकरण का काम पूरा हो जाये.
बदनाम करने की साजिश : पार्षद
पार्षद अशोक पाल ने कहा कि निगम व संवेदक मिल कर मुझे बदनाम करने की कोशिश करे हैं. निगम अपना कार्यशैली बदले अन्यथा उच्च स्तरीय पदाधिकारी के समक्ष मामले को ले जायेंगे.
गाद निकालने के लिए छोड़ा गया पानी : सीइ
मुख्य अभियंता एसके सिन्हा ने कहा कि सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. गाद निकालना है, इसलिए तालाब का पानी छोड़ा जा रहा है. तालाब में अधिक पानी होने के कारण थोड़ा बहाव अधिक हो गया, जिसे बंद कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें