Advertisement
राजस्थान में तांत्रिक बन ठगी करने वाले दो लोग बैंक मोड़ से गिरफ्तार
धनबाद: तांत्रिक बन राजस्थान के बीकानेर में महिलाओं से ठगी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बैंक मोड़ पुलिस के सहयोग से बीकानेर पुलिस की टीम ने यूपी बुलंदशहर निवासी इरफान अली व यासिन अली को मोबाइल लोकेशन के आधार पर बैंक मोड़ से पकड़ा है. पुलिस दोनों को साथ […]
धनबाद: तांत्रिक बन राजस्थान के बीकानेर में महिलाओं से ठगी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बैंक मोड़ पुलिस के सहयोग से बीकानेर पुलिस की टीम ने यूपी बुलंदशहर निवासी इरफान अली व यासिन अली को मोबाइल लोकेशन के आधार पर बैंक मोड़ से पकड़ा है. पुलिस दोनों को साथ लेकर राजस्थान रवाना हो गयी है.
बताया जाता है कि दोनों तांत्रिक बन पिछले माह बीकानेर में महिलाओं से लाखों रुपये के जेवर ठगकर भाग निकले थे. पीड़ित महिलाओं ने इस संबंध में स्थानीय थाना में एफआइआर दर्ज करायी गयी. इसके बाद बीकानेर पुलिस फर्जी तांत्रिक के मोबाइल लोकेशन के आधार पर धनबाद पहुंची और दोनों को गुरुद्वारा के पीछे से पकड़ा. दोनों किराये का मकान लेकर गुरुद्वारा के पीछे रह रहे थे. धनबाद में भी तंत्र विद्या की आड़ में ठगी करने की योजना बना रहे थे. जिसे पुलिस ने विफल कर दिया.
ऑफिस खोल करते थे ठगी
बीकानेर में दोनों ने अपना ऑफिस खोल रखा था. तंत्र-मंत्र के सहारे पुत्र रत्न की प्राप्ति व बांझपन दूर का दावा किया जा रहा था. वहां पीड़ित महिला के घर जाकर तंत्र-मंत्र कर महिला व पुरुष सदस्यों को झांसा देकर आभूषण उतरवा. फिर चुपके से आभूषण बदलकर डब्बे में रखकर 15 दिन बाद खोलने को कहा गया था. महिला ने जब 15 दिन बाद डब्बा खोला तो नकली आभूषण मिले. महिला ने जबतक पुलिस को जानकारी दी तब तक तांत्रिक अपनी दुकान बंद कर चंपत हो गये थे. पुलिस को तांत्रिक का मोबाइल नंबर मिला. जिसके आधार पर उन्हें पकड़ा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement