झरिया: चार नंबर सब्जी बागान में गुरुवार को महिलाओं पर छींटाकशी करने व धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ करने पर लाेगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. बाद में युवक को ठेला पर बैठा कर झरिया थाना पहुंचा दिया गया. थाना पहुंची कई महिलाओं ने पुलिस से शिकायत की कि जिनके घर में पुरुष नहीं रहते हैं व नल पर पानी भरने के दौरान युवक उनके साथ गलत हरकत करता है.
महिलाओं में जबर्दस्त आक्रोश था. आरोपी युवक आज शाम बस्ती स्थित एक धार्मिक स्थल में साबल से तोड़फोड़ कर रहा था. जानकारी होने पर स्थानीय युवकों ने तोड़फोड़ का विरोध किया, तो युवक गाली-गलौज व मारपीट करने पर उतारू हो गया. किसी तरह आरोपी को पकड़ कर थाना लाया गया. पिटाई से घायल युवक को पुलिस ने इलाज के लिए झरिया के एक निजी अस्पताल में भेजा.
मानसिक संतुलन ठीक नहीं
जानकारी मिलने पर थाना पहुंची युवक की पत्नी ने बताया कि उसके पति का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. उसका इलाज रांची में चल रहा है. वह बिहार टॉकिज स्थित अपने मायका आयी हुई है. वहीं थानेदार उपेंद्रनाथ राय ने आरोपी की पत्नी को चेतावनी देकर कहा कि वह पति को संभाल कर रखे. पुलिस जांच कर रही है.