Advertisement
कोयला भवन पर जमसं (कुंती) का प्रदर्शन
धनबाद: दसवां वेतन समझौता की विसंगतियां दूर करने की मांग को लेकर जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बुधवार को कोयला भवन के समक्ष प्रदर्शन किया. नेतृत्व संघ के संयुक्त महामंत्री सिद्धार्थ गौतम ने किया. प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए गौतम ने कहा कि जमसं हमेशा मजदूरों के हक की […]
धनबाद: दसवां वेतन समझौता की विसंगतियां दूर करने की मांग को लेकर जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बुधवार को कोयला भवन के समक्ष प्रदर्शन किया. नेतृत्व संघ के संयुक्त महामंत्री सिद्धार्थ गौतम ने किया. प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए गौतम ने कहा कि जमसं हमेशा मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ता रहा है. अगर वेतन समझौता की विसंगतियां दूर नहीं की गयीं तो आंदोलन किया जायेगा. संयुक्त महामंत्री केडी पांडेय ने कहा कि दसवें समझौते में मजदूरों के अधिकारों का हनन किया गया है.
स्थायी मजदूरों से छुटकारा चाहती है सरकार : अन्य वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार स्थायी मजदूरों से छुटकारा चाहती है. इसलिए पीएसयू को कॉरपोरेट घरानों को सौंपने की तैयारी चल रही है. वक्ताओं मे टीएन उपाध्याय, योगेंद्र प्रताप सिंह, रामेश्वर सिंह, अरबिंद कुमार सिंह, अब्दुल करीम अंसारी, अरुण प्रकाश पांडेय, रूद्र प्रताप सिंह, गोपाल मिश्रा, अनिल नोनियां, संजीत सिंह, अक्षय यादव शामिल हैं. अध्यक्षता जेएन सिंह धर्मपुरी ने एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रदीप सिन्हा ने किया.
प्रदर्शन में ये भी थे शामिल : प्रदर्शन में विजय सिंह, संजय सिंह, बलवंत सिंह, अनिल राय, अवधेश सिंह, एसएस चौहान, बीके झा, पवन चौधरी, सुभाष झा, रामखिलावन शर्मा, राम सुजान सिंह, अनिल पांडेय, भुवनेश्वर सिंह, संतोष सिंह भी उपस्थित थे. प्रदर्शन के उपरांत कोल इंडिया चेयरमैन के नाम एक ज्ञापन दिया गया, जिसमें दसवां वेतन समझौता की विसंगतियों को दूर करने का आग्रह किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement