Advertisement
बीसीसीएल उत्पादन व डिस्पैच में लक्ष्य से पीछे
धनबाद : देश की ऊर्जा जरूरतें पूरी करने लिए जहां कोयला मंत्रालय व कोल इंडिया के साथ-साथ बीसीसीएल के सीएमडी अजय कुमार सिंह कोयला उत्पादन व डिस्पैच में तेजी से बढ़ोतरी को लेकर गंभीर हैं, वहीं इसका असर कई एरिया में नहीं दिख रहा है. नतीजा चालू वित्तीय वर्ष में बीसीसीएल लगातार अपने उत्पादन व […]
धनबाद : देश की ऊर्जा जरूरतें पूरी करने लिए जहां कोयला मंत्रालय व कोल इंडिया के साथ-साथ बीसीसीएल के सीएमडी अजय कुमार सिंह कोयला उत्पादन व डिस्पैच में तेजी से बढ़ोतरी को लेकर गंभीर हैं, वहीं इसका असर कई एरिया में नहीं दिख रहा है. नतीजा चालू वित्तीय वर्ष में बीसीसीएल लगातार अपने उत्पादन व डिस्पैच लक्ष्य से पीछे चल रहा है.
अक्तूबर माह में भी कंपनी अपने उत्पादन के साथ-साथ डिस्पैच लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकी. याद रहे कि अक्तूबर माह में बीसीसीएल का उत्पादन लक्ष्य 3.10 मिलियन टन था, लेकिन 2.47 मिलियन टन ही उत्पादन हुआ. कहा जाये तो लक्ष्य का 79.7 प्रतिशत ही उत्पादन हुआ है. वहीं डिस्पैच की बात करें तो लक्ष्य 3.41 मिलियन टन था, जबकि कंपनी ने 2.63 मिलियन टन डिस्पैच किया है. यानी लक्ष्य का 77.1 प्रतिशत डिस्पैच हुआ. सबसे खराब स्थिति एरिया की है. बरोरा, ब्लॉक-टू, सिजुआ, कतरास, कुसुंडा, बस्ताकोला व लोदना एरिया अपने लक्ष्य से कम उत्पादन व डिस्पैच किये हैं.
अक्तूबर माह में एरिया का उत्पादन
एरिया लक्ष्य उत्पादन प्रतिशत
बरोरा 290.0 254.0 85.0
ब्लॉक-टू 293.2 192.7 65.7
गोविंदपुर 143.0 150.1 104.9
इजे (भौंरा) 53.6 60.9 113.5
सीवी एरिया 301.5 257.9 85.5
कतरास 383.9 364.3 94.9
सिजुआ 241.6 200.6 83
कुसुंडा 481.2 320.9 66.7
पीबी एरिया 35.3 5.1 14.5
बस्ताकोला 479.7 335.5 69.9
लोदना 349.2 306.8 87.9
डब्ल्यूजे 40.4 23.0 57
बीसीसीएल कुल 3100.7 2471.9 79.7
बरोरा 328.5 227.3 69.2
ब्लॉक-टू 323.2 285.5 88.3
गोविंदपुर 158.5 141.8 89.4
इजे (भौंरा) 59.0 96.1 162.9
सीवी एरिया 330.2 255.8 77.5
कतरास 422.9 280.3 66.3
सिजुआ 266.2 193.3 72.6
कुसुंडा 526.5 356.7 67.8
पीबी एरिया 39.4 5.6 14.1
बस्ताकोला 526.1 475.7 90.4
लोदना 383.1 289.8 75.6
डब्ल्यूजे 48.0 23.7 49.4
बीसीसीएल कुल 3411.7 2631.6 77.1
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement