28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अप्राकृतिक यौनाचार से परेशान होकर कर दी व्यवसायी की हत्या

निरसा/मुगमा: निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुगमा मोड़ स्थित आटा चक्की के मालिक राधेलाल वर्णवाल की हत्या की वजहों का खुलासा हो गया है. मंगलवार की सुबह भागने के क्रम में पिता के साथ पकड़े गये नाबालिग आरोपी ने पुलिस की लंबी पूछताछ में सिलसिलेवार कारणों का उल्लेख किया. किशोर ने बताया कि वह पांच अक्तूबर […]

निरसा/मुगमा: निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुगमा मोड़ स्थित आटा चक्की के मालिक राधेलाल वर्णवाल की हत्या की वजहों का खुलासा हो गया है. मंगलवार की सुबह भागने के क्रम में पिता के साथ पकड़े गये नाबालिग आरोपी ने पुलिस की लंबी पूछताछ में सिलसिलेवार कारणों का उल्लेख किया. किशोर ने बताया कि वह पांच अक्तूबर से राधेलाल की दुकान में बतौर कर्मी काम कर रहा था. पूछताछ में उसने कई चौंकाने वाली बातें भी बतायीं. कहा कि राधेलाल उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार करता था. उसे जबरन शराब भी पिलाता था. वह निहायत ही गरीब परिवार से आता है. उसकी मां की तबीयत बीते कई दिनों से खराब है. उसने मालिक राधेलाल से कुछ पैसे की मांग की थी. वह एक हजार रुपया मांग रहा था, लेकिन राधेलाल ने महज 500 रुपये ही दिये. अप्राकृतिक यौनाचार व पैसे नहीं देने से किशोर के मन में राधेलाल के प्रति नफरत घर कर गयी.

दो-तीन दिनों से ताक में था किशोर

किशोर राधेलाल को मारने के लिए काफी उत्तेजित था. वह दो-तीन दिनों से प्लानिंग बना रहा था. अपने घर से राधेलाल की आंख पर छिड़कने के लिए मिर्च पाउडर भी ले आया था. उसकी सोच थी कि अगर राधेलाल उसके साथ अनैतिक करता है तो वह मिर्च पाउडर छिड़क कर उसकी हत्या कर देगा. घटना की रात सोमवार को राधेलाल व उसके चार सहयोगियों ने शराब का सेवन किया. सभी के जाने के बाद राधेलाल ने किशोर के साथ गलत करने की कोशिश की, तभी आरोपित ने कहा कि वह दरवाजा बंद कर आ रहा है. दरवाजा बंद कर लौटते ही लोहे की एक रॉड से उसके सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया. कुछ देर में ही राधेलाल ने दम तोड़ दिया.

परिजन को सौंपा शव

बुधवार को पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया. शव घर पहुंचते ही चीख-पुकार मच गया. परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था. राधेलाल वर्णवाल का बड़ा पुत्र पवन कोलकाता में सीए है, जबकि छोटा पुत्र संतोष एमबीए कर पुणे में नौकरी कर रहा है. बुधवार की सुबह भाकपा माले नेताओं के साथ परिजन निरसा थाना पहुंचे और थानेदार परमेश्वर प्रसाद से बातचीत की. परिजन का मानना है कि राधेलाल किसी तरह का कोई अनैतिक कार्य नहीं कर सकते थे, न ही वह उस तरह के व्यक्ति थे. मामला कुछ और है. पुलिस तहकीकात कर पता करे. परिजन जानना चाहे कि राधेलाल के साथ शराब पीने वाले चार लोग कौन थे. पुत्रों ने बताया कि कोई देबू नामक व्यक्ति उनके पिता का मित्र हुआ करता था. वह भी उस रात उनके साथ था. बड़े पुत्र पवन ने निरसा पुलिस को इस बाबत एक आवेदन भी दिया.

किशोर के घर में नहीं था अन्न

किशोर ने बताया कि पिछले दो दिनों से उसके घर में अन्न का एक दाना तक नहीं था. वह मां के लिए दवाई की व्यवस्था नहीं कर पा रहा था, उधर राधेलाल अौर उसके तीन-चार मित्र प्रतिदिन रात में दुकान में शराब का सेवन करते थे. वे लोग नाबालिग को पैसे देकर शराब व खाने-पीने की चीजें मंगवाते थे. यह बात किशोर को अखड़ रही थी. वह इस बात को लेकर नाराज था कि उसकी मां बीमार है और उसे पैसे न देकर राधेलाल शराब पर पैसे खर्च कर रहा है.

कई बिंदुओं पर जांच

पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. थानेदार परमेश्वर प्रसाद ने कहा कि मामला जो भी होगा, सामने आयेगा. अभी तक अनैतिक कार्य एवं पैसा नहीं देने को लेकर नाबालिग द्वारा हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. थानेदार से मिलने वालों में माले नेता हरेंद्र सिंह, जगदीश शर्मा, कृष्णा सिंह, रंजीत मोदी सहित अन्य शामिल थे.

चाइल्ड हेल्पलाइन टीम पहुंची
नाबालिग आरोपी द्वारा दुकान मालिक पर लगाये गये यौन शोषण के आरोप के बाद बुधवार को चाइल्ड हेल्पलाइन निरसा की टीम निरसा थाना पहुंची और किशोर का बयान दर्ज किया. पुलिस ने सच्चाई जानने के लिए किशोर को मेडिकल जांच के लिए धनबाद भेजा है. मेडिकल रिपोर्ट से पता चलेगा कि आखिरकार उसके साथ यौन शोषण हुआ या नहीं. उसका 164 के तहत बयान भी दर्ज करवा जायेगा. चाइल्ड हेल्पलाइन के सदस्यों ने किशोर से पूछताछ भी की. पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को बाल सुधार गृह भेजेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें