जितने भी जले एवं खराब मीटर हैं, उन्हें तुरंत बदल दें. उन्होंने उपभोक्ताओं को समय पर बिल भिजवाने का भी निर्देश दिया, ताकि राजस्व में बढ़ोतरी हो. नये कनेक्शन लेने वाले का भी बिल तुरंत जेनेरेट करने को कहा. मौके पर कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश, सभी सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता मौजूद थे.
Advertisement
नवंबर के अंत तक पोल शिफ्टिंग का निर्देश
धनबाद. ऊर्जा विभाग के अधीक्षण अभियंता विनय कुमार ने रोड चौड़ीकरण के लिए बिजली के पोल की शिफ्टिंग और उस पर तार लगाने का काम नवंबर माह के अंत तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया है. श्री कुमार विभागीय पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को सर्किल ऑफिस में बैठक कर रहे थे. कहा कि पर्याप्त […]
धनबाद. ऊर्जा विभाग के अधीक्षण अभियंता विनय कुमार ने रोड चौड़ीकरण के लिए बिजली के पोल की शिफ्टिंग और उस पर तार लगाने का काम नवंबर माह के अंत तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया है. श्री कुमार विभागीय पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को सर्किल ऑफिस में बैठक कर रहे थे. कहा कि पर्याप्त संख्या में मीटर आ गया है.
पॉलिटेक्निक फीडर में आज छह घंटे नहीं रहेगी बिजली
रोड चौड़ीकरण के लिए शहर के पॉलिटेक्निक, हाउसिंग कॉलोनी एवं सीएमआरआइ फीडर की बिजली बुधवार को सुबह 10 बजे से शाम के चार बजे तक बंद रहेगी. इससे पहले मंगलवार को सुबह चार बजे से आठ बजे बिजली काटी गयी थी, लेकिन लोगों को परेशानी को देखते हुए कल पुराने समय में शट डाउन लिया जायेगा.
हीरापुर-धैया में भी आज तीन घंटे बिजली नहीं रहेगी
इधर धैया के 33 हजार लाइन में आरएपीडीआरपी के तहत काम होने के कारण बुधवार को हीरापुर एवं धैया सब स्टेशन से जुड़े सभी क्षेत्रों में बुधवार को दो बजे दिन से शाम के पांच बजे तक बिजली नहीं रहेगी. जानकारी हीरापुर के सहायक अभियंता श्याम कुमार पासवान ने दी.
यूनियन ने की प्रीपेड मीटर लगाने की मांग
झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन के प्रदेश महामंत्री रामकृष्ष्णा सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रीपेड मीटर लगाने की मांग की है, ताकि बिजली चोरी एवं भ्रष्टाचार पर रोक लग सके. कहा कि प्रीपेड मीटर लगाने की मांग 10 साल से की जा रही है. पड़ोसी राज्य बिहार एवं अन्य प्रदेशों में लग भी गया है. झारखंड में ऊर्जा विभाग प्रयोग में ही बदहाल हो गया. विभाग के पास न तो कोई सोच है और न शोध. राजस्व कैसे बढ़ाया जाये और बिजली की चोरी कैसे रोकी जाये. राजस्व में करोड़ों का नुकसान हो रहा है और अधिकतर उपभोक्ताओं को गलत बिल मिल रहा है.बहुतों को 5-10 माह से बिल मिला ही नहीं है. उपभोक्ता पदाधिकारी एवं कर्मचारी सभी त्रस्त हैं. स्टॉफ बदल जाने के कारण सुधार भी नहीं हो रहा है. प्रीपेड मीटर लगाने से एजेंसी को बिलिंग की मीटर रीडिंग का पैसा नहीं देना पड़ेगा. इससे काफी बचत होगी. उपभोक्ताओं को बिल जमा नहीं करना पड़ेगा, बल्कि मोबाइल की तरह बिजली का रिचार्ज करा सकेंगे, जिससे वे उपभोक्ता बिजली की कम खपत करेंगे .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement