28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘अंतरराष्ट्रीय महत्व की भाषा बन चुकी है हिंदी’

धनबाद : हिंदी आज अंतरराष्ट्रीय महत्व की भाषा बन चुकी है. शब्द संपदा बहुत समृद्ध होने की वजह से हिंदी भाषा में सहज और सरल अभिव्यक्ति की जा सकती है. ये बातें नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) अध्यक्ष सह बीसीसीएल के महाप्रबंधक कार्मिक (राजभाषा) राजपाल यादव ने कही. वह मंगलवार को जगजीवन नगर स्थित एचआरडी […]

धनबाद : हिंदी आज अंतरराष्ट्रीय महत्व की भाषा बन चुकी है. शब्द संपदा बहुत समृद्ध होने की वजह से हिंदी भाषा में सहज और सरल अभिव्यक्ति की जा सकती है. ये बातें नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) अध्यक्ष सह बीसीसीएल के महाप्रबंधक कार्मिक (राजभाषा) राजपाल यादव ने कही. वह मंगलवार को जगजीवन नगर स्थित एचआरडी सभागार में आयोजित नराकास धनबाद द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने सभी कार्यालयों को राजभाषा संबंधी लक्ष्यों को प्राप्त करना आवश्यक बताया. मौके पर मुख्य प्रबंधक (स्टेट बैंक) राजीव कुमार वर्मा ने राजभाषा में काम करना गौरव की बात बताते हुए इससे स्वाभिमान का विषय बताया. मौके पर राजभाषा विभाग कार्यान्वयन कार्यालय (कोलकाता) के कार्यालय प्रधान निर्मल कुमार दुबे ने तिमाही हिंदी प्रगति रिपोर्ट और वार्षिक हिंदी प्रगति रिपोर्ट के बारे विस्तार से चर्चा की.

मौके पर मुख्य प्रबंधक (खनन) एसके झा ने विश्व स्तर पर हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला. इस दौरान बीसीसीएल के सहायक प्रबंधक (राजभाषा) उदयवीर सिंह ने कंप्यूटर पर हिंदी में काम करने के लिए विभिन्न उपयोगी टूल्स के बारे विस्तृत चर्चा की. संचालन सहायक प्रबंधक दिलीप कुमार सिंह ने किया.

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता : कार्यशाला के चतुर्थ सत्र में राजभाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया. मौके पर वरिष्ठ प्रबंधक (सीसीएसओ) वाइके पासवान, भारतीय स्टेट बैंक (हिंदी अधिकारी) राकेश चौरसिया, डीजीएमएस की सहायक निदेशक (राजभाषा) मोनिका टूडू, हिंदी अधिकारी (सिंफर) सहाना चौधरी, सहायक निदेशक (सीएमपीएफ) चंद्रकांत वर्मा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें