22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीति: रणधीर वर्मा चौक पर जिला कांग्रेस का धरना, बोले वक्ता भूख से मरे हैं लोग, मिले मुआवजा

धनबाद: राज्य में कथित भूख से हुई तीन लोगोें की मौत को लेकर प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने की. कांग्रेस नेताओं ने मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख मुआवजा तथा एक-एक आश्रित को सरकारी नौकरी […]

धनबाद: राज्य में कथित भूख से हुई तीन लोगोें की मौत को लेकर प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने की. कांग्रेस नेताओं ने मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख मुआवजा तथा एक-एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग की. वैसे गरीब परिवार, जिनका आधार लिंक नहीं है, उन्हें भी राशन उपलब्ध कराने की मांग की गयी. राशन कार्ड बनाने के आवेदन की तिथि 15 नवंबर तक बढ़ाने समेत छह सूत्री मांगों से संबंधित स्मार पत्र राज्यपाल के नाम एडीएम को दिया गया.
ये थे मौजूद : प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बीके सिंह, ललन चौबे, शमशेर आलम, विजय कुमार सिंह, प्रदेश युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष अभिजीत राज, प्रदेश सचिव कुमार गौरव उर्फ सोनू सिंह, एहसान खान, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष कुमार संभव सिंह, सुरेश चंद्र झा, मदन महतो, दुर्गा दास, सीता राणा, सतीश रजक, वैभव सिन्हा, मुख्तार खान, अनवर शमीम, आरिफ आलम, अभिषेक सिंह, मनोज सिंह, योगेंद्र सिंह योगी, रवींद्र वर्मा, आरिफ आलम, शकील अहमद, रामप्रीत यादव, पप्पू पासवान, सुबोध राय, राजेश्वर सिंह यादव, रामवृक्ष यादव, डीएन यादव, लक्ष्मण तिवारी, शशिभूषण तिवारी, इरफान खान चौधरी, अक्षयवर प्रसाद, अजय कुमार, रमेश जिंदल, विदेशी सिंह, हरेंद्र शाही, वीरेंद्र गुप्ता, रमण मिश्रा, वीरेंद्र पासवान, भगवान दास, बबलू दास, दिलीप मिश्रा, आशीष मांझी, किरीटी भूषण रूज, सतपाल ब्रोका, दिनेश सिंह, गंगा वाल्मीकि, विदेशी सिंह, शंकर प्रजापति, जाहिर अंसारी, संजय सिंह चौधरी, अनिल साव, बासुकीनाथ ठाकुर, उमाचरण महतो आदि
शामिल थे.
मोदी सरकार गरीब विरोधी : अजय
पूर्व प्रदेश महासचिव अजय कुमार दूबे ने कहा कि गरीब हो या किसान, कारोबारी हो या नौजवान, छात्र हो या महिला, केंद्र व राज्य की नीतियों से सभी परेशान हैं. सरकार गरीबों व आम जनता को छोड़ अपनी ब्रांडिंग में लगी है. पूर्व मंत्री ओपी लाल व मन्नान मल्लिक ने कहा है कि रोजगार व भ्रष्टाचार मिटाने का वादा कर सत्ता हासिल करने वाली भाजपा की सरकार में गरीब भूखे मर रहे हैं. संचालन मदन महतो व धन्यवाद ज्ञापन विजय कुमार सिंह ने किया.
भाजपा को सत्ता चलाने का सहूर नहीं : राजेश ठाकुर
प्रदेश महासिचव तथा धरना कार्यक्रम के पर्यवेक्षक राजेश ठाकुर ने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार सभी माेर्चे पर विफल है. एक तरफ राज्य में हो रही माइनिंग का दंश झरिया समेत कई जगह के लोग झेल रहे हैं, वहीं राज्य सरकार झारखंड माइनिंग शो करवाकर कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचा लोगों को विस्थापित करना चाहती है. झारखंड में लगातार लोग भूख से मर रहे हैं और भ्रष्टाचार का आलम यह है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बेटे भ्रष्टाचार को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. श्री ठाकुर ने कहा कि भाजपा को सत्ता चलाने का सहूर नहीं है. जनता 2019 के चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें