Advertisement
शहरी क्षेत्र में आज भी छह घंटे कटेगी बिजली
धनबाद: शहर के हाउसिंग कॉलोनी, पॉलिटेक्निक एवं सीएमआरआइ फीडर में रविवार को रोड चौड़ीकरण और आरएपीडीआरपी के तहत काम होने के कारण छह घंटे बिजली कटी रही. इन तीनों क्षेत्र में सोमवार को भी 10 बजे पूर्वाह्न से शाम चार बजे तक बिजली नहीं रहेगी. पॉलटेक्निक क्षेत्रों के लोगों ने बताया कि शाम पांच बजे […]
धनबाद: शहर के हाउसिंग कॉलोनी, पॉलिटेक्निक एवं सीएमआरआइ फीडर में रविवार को रोड चौड़ीकरण और आरएपीडीआरपी के तहत काम होने के कारण छह घंटे बिजली कटी रही. इन तीनों क्षेत्र में सोमवार को भी 10 बजे पूर्वाह्न से शाम चार बजे तक बिजली नहीं रहेगी.
पॉलटेक्निक क्षेत्रों के लोगों ने बताया कि शाम पांच बजे तक लाइन नहीं आयी थी. इससे पहले शनिवार को भी देर रात तक बिजली कटी रही. हीरापुर के सहायक अभियंता श्याम कुमार ने बताया कि डीवीसी ने रात साढ़े 11 बजे से एक बजे तक शेडिंग की थी. इस कारण हाउसिंग कॉलोनी, गोल्फ ग्राउंड, पॉलिटेक्निक, बेकारबांध, सूर्य विहार कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्र प्रभावित रहे. आज दिन में 10.40 बजे लाइन कटी और शाम के चार बजे आयी. सहायक अभियंता श्याम कुमार पासवान ने दावा किया कि ठंड के मौसम रहने के कारण इससे लोगों को परेशानी नहीं हुई.
डीवीसी ने गोधर टू सर्किट में चार घंटे शेडिंग की
नया बाजार के एइ श्री लाल ने बताया कि डीवीसी ने रविवार को चार घंटे तक शेडिंग की. पहले एक से दो घंटे ही शेडिंग कर रहा था अब उसके शेडिंग का समय बढ़ता जा रहा है. रविवार को नया बाजार, बैंक मोड़, भूली और मनईटांड़ क्षेत्र में शेडिंग की. बिना बताये ही शेडिंग करने के कारण लाेगों को परेशानी हुई.
पुराना बाजार में ट्रांसफॉर्मर के नीचे कचरे में लगी आग
पुराना बाजार पानी टंकी के निकट रविवार को ट्रांसफॉर्मर के नीचे कचरे में आग लग जाने के कारण बड़ा हादसा होेते-होते बचा. नया बाजार के सहायक अभियंता अवधेश लाल ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर के नीचे कचरा फेंक देने के कारण केबल में भी आग लग गयी थी. लेकिन उसे शाम तक ठीक करा लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement