17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार-पूंजीपति वर्ग किसानों को बरबाद कर रहे: आनंद

बरवाअड्डा: किसान संग्राम समिति धनबाद का जिला स्तरीय तृतीय सम्मेलन रविवार को मंदाकिनी स्कूल बड़ाजमुआ में हुआ. अध्यक्षता मनीलाल महतो एवं संतोष रवानी ने संयुक्त रूप से की. संचालन जिप सदस्य दिल मोहम्मद ने किया. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक आनंद महतो ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार एवं पूंजीपति वर्ग मिलकर पूरे देश के किसानों […]

बरवाअड्डा: किसान संग्राम समिति धनबाद का जिला स्तरीय तृतीय सम्मेलन रविवार को मंदाकिनी स्कूल बड़ाजमुआ में हुआ. अध्यक्षता मनीलाल महतो एवं संतोष रवानी ने संयुक्त रूप से की. संचालन जिप सदस्य दिल मोहम्मद ने किया. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक आनंद महतो ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार एवं पूंजीपति वर्ग मिलकर पूरे देश के किसानों को बरबाद करने में लगे हुए है. आयात शुल्क नहीं लगने के कारण विदेश से आ रहे सामान सस्ता हो जा रहे हैं, जबकि यहां के किसानों को उपज का सही दाम नहीं मिल पा रहा है.

इस कारण देश के किसान आत्महत्या को मजबूर हो रहे है. जीएसटी एवं नोटबंदी से किसानों को घाटा लगा है. जीएसटी से किसानों के उपकरणों के दाम बढ़े है. सरकार किसानों, नौवजवानों एवं छात्रों के विरोध में काम कर रही है. आगामी 8 नवंबर को नोटबंदी का एक साल पूरा हो रहा है. इस तिथि को समिति काला दिवस के रूप में मनायेगी. उन्होंने लोगों से सरकार के विरूद्ध एकजुट होने की अपील की.

समिति के केंद्रीय सचिव हलधर महतो ने कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों को कौड़ी के भाव में जमीन दे कर किसानों को भूमिहीन करने में लगी हुई है. पूंजीपति वर्ग देश को लूटने में लगा हुआ है. राजेंद्र गोप ने कहा कि कांग्रेस व भाजपा एक सिक्के के दो पहलू हैं. पहले कांग्रेस सरकार ने किसानों को लूटा अब भाजपा सरकार लैंड बैंक बनाकर किसानों एवं ग्रामीणों की जमीन हड़पने में लगी हुई है. पुष्पा कुमारी ने कहा कि पहले किसानों को समाज में सबसे ऊपर स्थान पर रखा जाता था. लेकिन अब नौकरी करना लोग अच्छा मानने लगे हैं. किसानों को निचले स्थान पर रखा जा रहा है. युवा वर्ग खेती करने से भाग रहा है. आज सभी लोगों को एकजुट होकर किसानों के हित में लड़ाई लड़ने की जरूरत है.
कार्यक्रम की शुरुआत जीटी रोड में किसानों की रैली निकालकर की गयी. रैली मंदाकिनी स्कूल बड़ाजमुआ से निकल कर जीटी रोड किसान चौक पहुंची. यहां पूर्व विधायक आनंद महतो ने किसान की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की. सभा को मासस के जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद पप्पू, अब्दुल मन्नान, बबलू महतो, हीरालाल महतो, शेख रमजान अली, पवन महतो, मुक्तेश्वर महतो, भरत महतो, साधु महतो, दिलीप महतो, असीम आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर सारथी मंडल, नीलू मुखर्जी, धनेश्वर मंडल, हिमांशु मंडल, गणेश चौरसिया, विशु मंडल, काशीनाथ मंडल, मगन महतो, चंद्रशेखर महथा, अजय महतो, सुरेंद्र महतो, भूषण महतो, लालमोहन महतो, रामचंद्र विश्वकर्मा, मंटु बराट भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें