29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अव्यवस्था. प्रखंड कार्यालय में दस दिनों में 33, निगम में अब तक 75 आवेदन, राशन कार्ड के लिए लगा रहे चक्कर

धनबाद : प्रशासन की घोषणा के बाद फिर से राशन कार्ड के लिए आवेदन लिया जाना शुरू हो गया है. शनिवार को बड़ी संख्या में आवेदक धनबाद प्रखंड व नगर निगम कार्यालय में फार्म जमा करने पहुंचे. अव्यवस्था के बीच आवेदकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, वहीं सरकार की लाख कोशिश के बावजूद […]

धनबाद : प्रशासन की घोषणा के बाद फिर से राशन कार्ड के लिए आवेदन लिया जाना शुरू हो गया है. शनिवार को बड़ी संख्या में आवेदक धनबाद प्रखंड व नगर निगम कार्यालय में फार्म जमा करने पहुंचे. अव्यवस्था के बीच आवेदकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, वहीं सरकार की लाख कोशिश के बावजूद सर्वर स्लो की समस्या कायम है. ऑन लाइन ही आवेदन करना है.

इसके लिए ऑपरेटरों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. वहीं साइबर कैफे व प्रज्ञा केंद्र के संचालक भी सर्वर स्लो होने के कारण आवेदन नहीं कर रहे हैं. दस दिनों में प्रखंड में 33 व निगम में लगभग 75 फार्म जमा हुए हैं.

साइबर व प्रज्ञा नहीं कर पा रहे ऑन लाइन आवेदन : निगम कार्यालय आये आवेदकों ने कहा कि कई बार साइबर कैफे जाकर आॅन लाइन आवेदन की कोशिश की. लेकिन साइबर वाले सर्वर स्लो कह कर आवेदन ऑन लाइन नहीं कर पा रहे हैं. यही हाल कई जगहों पर प्रज्ञा केंद्रों का है. हाल ऐसा हो गया है कि राशन कार्ड के लिए आवेदन बोलते ही साइबर वाले नहीं बोल दे रहे हैं.
क्या कहते हैं आवेदक
पिछली बार आवेदन किया था नहीं बना कार्ड
नवाडीह से प्रखंड कार्यालय आये घोल्टू गोप ने कहा कि पिछली बार राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया था, लेकिन कार्यालय में जो आवेदन जमा किया, उसका कोई अता-पता नहीं चला. काफी धूप में लाइन लगकर कार्ड जमा कराया था. अब फिर से राशन कार्ड के लिए आवेदन करने आये हैं. अब भगवान पर आस है कि हमारा राशन कार्ड इस बार बन जायेगा. बाकी अफसर जानें.
अचानक से नाम कट गया, फिर राशन नहीं मिला
जेसी मल्लिक रोड निवासी मंटू चंद्र बाउरी ने बताया कि छह माह पहले राशन मिलता था. अचानक छह माह से राशन बंद हो गया. कहा गया कि आधार चाहिए. आधार कार्ड जमा कराया, लेकिन राशन नहीं मिला. इसके बाद राशन कार्ड बनवाने के लिए काफी परेशान हैं. किसी तरह से पत्नी सहित पांच लोगों की परवरिश कर रहा हूं.
तीन माह से बंद हो गया राशन, स्थिति खराब
प्रखंड कार्यालय आयी तेलीपाड़ा की नीलम देवी कहती है कि तीन माह पहले मेरा राशन कार्ड बंद हो गया है. बच्चों की परवरिश मेरे पर ही है. जब दुकानदार से जानकारी ली तो बताया कि ऊपर से कट गया है. अब फिर से राशन कार्ड में नाम जोड़वाने के लिए परेशानी हो रही है. हम लोगों को ऑन लाइन आवेदन भी नहीं करना आता है. घर की स्थिति काफी खराब हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें