सीओ ने कहा कि आलाधिकारियों के पास आपकी मांग को रखा जायेगा. पूर्व में हुए भूधंसान स्थल के आसपास दुकानों को खाली कराया गया है. मौके पर धीरेन महतो, सजन लाल जायसवाल, रवि साव, शंकर सिंह, जीतेंद्र सिंह, गोविंद शर्मा, नंदकिशोर, अनवर गद्दी, सईद गद्दी, रईस मियां, मंजूर गद्दी, दीपक दत्ता, मुनीलाल पासवान, हृदय कुमार लाला, गुड्डू गद्दी आदि थे.
Advertisement
झरिया: सुरक्षा का हवाला दे अधिकारियों ने चलायी जेसीबी, लोगों ने किया आग्रह, हमारे पेट पर लात न मारें, रोजगार दें
झरिया/लोदना: जमींदोज स्थल के समीप जैसे ही भू-धंसान स्थल इंदिरा चौक को खाली कराने झरिया सीओ केदारनाथ सिंह, सिंदरी डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी दलबल के साथ पहुंचे, वहां के लोगों ने विरोध किया. विरोध का नेतृत्व शंकर सिंह ने किया. कहा कि दुकानदारों को दुकान मिलेगी, तभी इंदिरा चौक छोड़ेंगे नहीं तो यहीं रहेंगे. सीओ […]
झरिया/लोदना: जमींदोज स्थल के समीप जैसे ही भू-धंसान स्थल इंदिरा चौक को खाली कराने झरिया सीओ केदारनाथ सिंह, सिंदरी डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी दलबल के साथ पहुंचे, वहां के लोगों ने विरोध किया. विरोध का नेतृत्व शंकर सिंह ने किया. कहा कि दुकानदारों को दुकान मिलेगी, तभी इंदिरा चौक छोड़ेंगे नहीं तो यहीं रहेंगे.
देर रात तक नहीं हुई बालू भराई
शनिवार की देर रात तक इंदिरा चौक फुलारीबाग भू-धंसान स्थल पर बालू भराई नहीं हो सकी. लोदना क्षेत्र के महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद दल बल के साथ शाम पांच बजे इंदिरा चौक पहुंचे. उसके बाद दुकान तोड़ने का काम शुरू हुआ. बालू भराई का काम अधर में लट गया.
विद्युत विभाग के खिलाफ शिकायत : फुलारीबाग भू-धंसान स्थल स्थित विद्युत ट्रांसफॉर्मर को अन्यत्र हटाने के लिए झरिया सीओ केदारनाथ सिंह ने डीसी से शिकायत की है. कहा है कि पिछले छह माह से विद्युत विभाग को उक्त ट्रांसफॉर्मर हटाने के लिए कहा जा रहा है. लेकिन विभाग द्वारा कोई सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है. भूधंसान में अगर किसी तरह की घटना होती है, तो जानमाल का भारी नुकसान हो सकता है.
बाबू बेटा व पोता के जाने के बाद गुजर नहीं है रात रात : इंदिरा चौक फुलारीबाग 24 मई 2017 हुई भू-धंसान में बबलू खान व उसका पुत्र रहीम खान जमींदोज हो गये थे. उनकी मां शाहजहां खातून ने झरिया सीओ से गुहार लगायी. कहा कि बेटे व पौते की मौत के बाद से न रहने का घर है न खाने को अनाज है. रात कैसे गुजरती है मेरा परिवार ही जानता है. इसके अलावा रूबी खातून, सहाना खातून, शबाना खातून, शकीना खातून आदि ने सीओ से आवास आवंटन कराने की मांग की. सीओ ने मदद का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement