28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली संकट झेलने को मार्च तक रहिए तैयार

रोड चौड़ीकरण के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में पांच से छह घंटे कटेगी लाइन धनबाद : पर्व-त्योहार खत्म होते ही ऊर्जा विभाग अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग दिन और अलग-अलग समय में शट डाउन लेगा. रोड चौड़ीकरण के लिए पोल गाड़ने, तार बदलने तथा नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए पांच से छह घंटे बिजली काटी जायेगी. ऊर्जा […]

रोड चौड़ीकरण के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में पांच से छह घंटे कटेगी लाइन

धनबाद : पर्व-त्योहार खत्म होते ही ऊर्जा विभाग अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग दिन और अलग-अलग समय में शट डाउन लेगा. रोड चौड़ीकरण के लिए पोल गाड़ने, तार बदलने तथा नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए पांच से छह घंटे बिजली काटी जायेगी. ऊर्जा विभाग के कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने बताया कि मार्च 2018 तक विभागीय काम पूरा करना है. ट्रांसफाॅर्मर बदलने, नया पोल लगाने, तार बदलने से लेकर सभी खराब मीटर बदल देने का टारगेट है. रोड चौड़ीकरण का काम भी दिसंबर तक पूरा कर देना है.

ठंड में नहीं होगी दिक्कत : इइ

ऊर्जा विभाग के इइ ने बताया कि जाड़े के मौसम में दिन में लाइन कटी रहने पर भी दिक्कत नहीं होती है इसलिए युद्धस्तर पर काम करने का निर्देश दिया गया है. जाड़ा में दिन में ऐसे भी बिजली की जरूरत नहीं पड़ती है. अब एक बार शट डाउन लेने पर एक तरफ का दो से तीन काम पूरा कराया जायेगा. पहले हर काम के लिए अलग-अलग शट डाउन लेना पड़ता था. इसके अलावा एक काम के लिए एक ही गैंग लगाया जाता था. अब कम से कम तीन गैंग लगाने को कहा गया है. बताया कि एक साथ कई काम होंगे ताकि लोगों को कम से कम दिक्कत हो.

नयी तकनीक से लैस हो रहा विभाग

इइ ने बताया कि ऊर्जा विभाग में जल्द ही नयी तकनीक काम करने लगेगी. इससे कहीं कोई खराबी आने पर तुरंत उसे ठीक कराया जा सकेगा. अभी गोविंदपुर से नयी तकनीक पर काम शुरू हुआ है, जल्द ही पूरे जिले में यह तकनीक लग जायेगी. बताया कि सेंसलाइजर लगाया जा रहा है. इससे एक पोल से दूसरे पाेल के बीच खराबी आने पर तुरंत पता चल जायेगा. दूसरी बात यह है कि कोई काम जहां तक कराना है, वहीं तक की लाइन काट करके काम कराया जा सकेगा. पहले जरा सी खराबी आने पर पूरे स्ट्रीट या पूरे क्षेत्र की लाइन काट करके काम कराना पड़ता था. कहीं कोई खराबी आने पर सब स्टेशन में उसकी जानकारी तुरंत मिल जायेगी और वहां से कर्मी जाकर तुरंत काम करा सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें