22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैद्यनाथ की मौत का मामला : एमओ ने सौंपा राशन व मजदूर कार्ड, पत्नी बोली : बच्चे हुए अनाथ, तब मिला खाद्य सुरक्षा का कार्ड

झरिया: जैसे ही बुधवार को एमओ राशन कार्ड देने तारा बागान पहुंचे, मृतक की पुत्री सुमन कुमारी ने कहा कि काश! अगर यह कार्ड मेरे पिता की मौत से पहले मिल गया होता, तो उनकी भूख से मौत नहीं हुई होती. न ही आज हमलोग अनाथ होते. एमओ अरुण दास ने पार्वती देवी को श्रम […]

झरिया: जैसे ही बुधवार को एमओ राशन कार्ड देने तारा बागान पहुंचे, मृतक की पुत्री सुमन कुमारी ने कहा कि काश! अगर यह कार्ड मेरे पिता की मौत से पहले मिल गया होता, तो उनकी भूख से मौत नहीं हुई होती. न ही आज हमलोग अनाथ होते. एमओ अरुण दास ने पार्वती देवी को श्रम विभाग द्वारा निर्गत महिला कामगार कार्ड संख्या झरिया/2347/17 व पीड़ित परिवार के नाम आपूर्ति विभाग द्वारा निर्गत राशन कार्ड संख्या- 202006995462 को सौंपा. साथ ही, एमओ के निर्देश पर पीडीएस दुकानदार रतन कुमार रजक ने खाद्य सामग्री दी. एमओ ने नवंबर माह से पीड़ित परिवार को नियमित राशन देने की बात कही.
राशन कार्ड पाकर परिजनों की आंखें भर आयीं : मृतक बैद्यनाथ दास जिस राशन कार्ड के लिए पिछले तीन वर्षों से सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगाता रहा. उसके मरने के बाद आज वह राशन कार्ड पाकर परिजनों की आंखें भर आयीं. मृतक की पत्नी पार्वती देवी ने कहा कि सरकारी तंत्र की लापरवाही के कारण उसके पति राशन कार्ड के लिए चक्कर लगाते चले गये. जब यह कार्ड मुझे मिला, मैंने अपना सुहाग खो दिया. अगर उनके रहते यह कार्ड मिला होता तो आज यह स्थिति नहीं होती.
मृतक के पुत्र रवि को फैक्ट्री में देंगे रोजगार : कांग्रेस के धनबाद जिला उपाध्यक्ष रशीद रजा अंसारी तारा बागान पहुंच कर मृतक के परिजनों से मिले. साथ ही उन्हें ढाढंस बंधाया. कहा कि अगर मृतक का पुत्र रवि कुमार चाहे तो वे अपने वासेपुर स्थित गेट, ग्रील व अलमारी बनाने की फैक्ट्री में रोजगार देंगे. ताकि अपने परिवार का भरण पोषण कर सके.
पीड़ित परिवार को अन्य सरकारी योजना का लाभ मिलेगा : सीओ
झरिया सीओ केदारनाथ सिंह ने कहा कि मृतक की विधवा को राशन कार्ड व महिला घरेलू कामगार कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है. अन्य सरकारी योजना विधवा पेंशन, शौचालय, उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन देने आदि के लिए पार्वती देवी के नाम से कागजात तैयार कर संबंधित जिला कार्यालय को भेजा गया है. स्वीकृति मिलने के बाद उसे उपलब्ध करा दिया जायेगा. सीओ श्री सिंह ने‌ कहा कि स्व बैद्यनाथ दास के परिवार को नवंबर माह से नियमित राशन मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें