18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सज-धज कर तैयार हैं छठ घाट

निरसा: निरसा, चिरकुंडा, एग्यारकुंड, मुगमा, मैथन, पंचेत सहित अन्य क्षेत्रों में घाटों की सफाई लगभग पूरी हो गयी है. निरसा के खुदिया नदीं घाट, देवियाना, निरसा जामताड़ा रोड स्थित सिंदरी कॉलोनी के पुसई नदी घाट, चिरकुंडा क्षेत्र में बराकर नदी के किनारे, सुंदरनगर, नदीधौड़ा, कुमारधुबी कोलियरी, तालडंगा आवासीय कॉलोनी तालाब, बगानधौड़ा बुढ़िया खाद, संजयनगर, औघरडंगाल […]

निरसा: निरसा, चिरकुंडा, एग्यारकुंड, मुगमा, मैथन, पंचेत सहित अन्य क्षेत्रों में घाटों की सफाई लगभग पूरी हो गयी है. निरसा के खुदिया नदीं घाट, देवियाना, निरसा जामताड़ा रोड स्थित सिंदरी कॉलोनी के पुसई नदी घाट, चिरकुंडा क्षेत्र में बराकर नदी के किनारे, सुंदरनगर, नदीधौड़ा, कुमारधुबी कोलियरी, तालडंगा आवासीय कॉलोनी तालाब, बगानधौड़ा बुढ़िया खाद, संजयनगर, औघरडंगाल स्थित अरुण रिफ्रेक्टरी तालाब, निरसा क्षेत्र में फटका स्थित खुदिया नदी, देवियाना, बैजना, सिंदरी कॉलोनी, बेलडांगा, कंचनडीह, मुगमा, एग्यारकुंड पानी टंकी, मैथन में गोगना सूर्यषष्टी छठ घाट, पंचेत के दामोदर नदी सहित अन्य स्थानों पर छठ व्रतधारियों द्वारा अर्घ्य दिया जाता है.

कुमारधुबी क्षेत्र में जिप प्रतिनिधि नागेंद्र कुमार व छठ पूजा सेवा समिति के सदस्य के नेतृत्व में औघर डंगाल स्थित अरुण रिफ्रैक्टरी तालाब व उसके रास्ते की सफाई की गई. सफाई कार्य में रिफ्रैक्ट्री मालिक सुशील गाड्यान, अरुण गाड्यान व व्यवसायी राजीव कपाही का सहयोग रहा. निरसा छठ पूजा समिति ने निरसा चौक से लेकर खुदिया नदी छठ घाट तक सफाई अभियान चलाया. चौक पर आकर्षक तोरणद्वार बनाया गया है. सड़क से घाट तक विद्युत साज सज्जा की व्यवस्था की गयी है.

सफाई कार्य में निरसा में विजय सिंह, नवल शर्मा, विजय श्रीवास्तव, मुन्ना साहनी, जयप्रकाश सिंह, भागीरथ मोदक, देवियाना में जितेंद्र पांडेय, नीरज यादव, राम प्रवेश कोइरी, मैथन में दुलाल महतो, रेवा सेनगुप्ता, रामरंजन मिश्रा, कुमारधुबी में जितेंद्र कुमार शर्मा, नवरत्न सिंह चंद्रवंशी, जुगल किशोर सिंह, सियाराम यादव, उपेंद्र ठाकुर, उतम यादव, राजू ठठेरा आदि का सराहनीय योगदान रहा.

मैथन छठ घाट में छठव्रतियों के लिए व्यापक रूप से व्यवस्था की गयी है. सभी घाटों पर पुख्ता लाइट की व्यवस्था की गयी है. चिरकुंडा में इलेक्ट्रॉनिक तोरण द्वार आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. नपं ने साफ-सफाई व ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव किया है. सुंदरनगर छठ पूजा समिति ने गुरुवार की रात भगवती जागरण का आयोजन किया गया है. पंचेत क्षेत्र में आम नागिरकों ने सफाई अभियान चलाया. मुखिया अजय पासवान के नेतृत्व में चांच पोटरी स्थित खुदिया नदी घाट पर सफाई की गयी और रास्ता बनाया गया. दहीबाड़ी के निकट खुदिया नदी व पंचेत कॉलोंनीवासियों ने एमएस टाइप के निकट दामोदर नदी तक जाने के लिये रास्ता मरम्मत बनाया. जगह-जगह तरोण द्वार व भगवान भास्कर की मूर्ति बनायी गयी है. सड़कों पर बीसीसीएल लगातार पानी छिड़काव कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें