भूलीः भूली पुलिस ने सोमवार की रात भूली बस्ती से अवैध कोयला से लदा दो ट्रकों को पकड़ा. इस संबंध में चार लोगों के विरुद्घ मामला दर्ज किया है गया. भूली ओपी प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए दोनों ट्रकों के चालक रवींद्र यादव एवं भोला यादव सहित ट्रक मालिक अनूप तिवारी एवं उसके सहयोगी जितेंद्र प्रसाद को नामजद किया गया है. सप्ताह भर पूर्व भी बस्ती से ही भूली पुलिस ने अवैध कोयले से लदा एक ट्रक पकड़ा था.
पंचेत : मामला दर्ज
पंचेत. एसपी हेमंत टोप्पो के निर्देश पर पंचेत ओपी की चांच पोटरी स्थित मां दुर्गा रिफ्रैक्ट्री में मंगलवार को हुई छापेमारी मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी में उद्योग संचालक सुमन मिश्र, छापेमारी में धराये अशोक पंडित व मोहन गुप्ता के अलावा ट्रक मालिक व चालक तथा अन्य को आरोपित किया गया है. इनके खिलाफ भादवि 414, 120(बी) के अलावा खान व खनन अधिनियम 30(टू) व वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.