Advertisement
जल्द खुलेंगे नये पैच-साइडिंग : सीएमडी
धनबाद: देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए कोयला उत्पादन में बढ़ोतरी के साथ-साथ डिस्पैच में तेजी पर बल दिया जा रहा है. उत्पादन व डिस्पैच में तेजी लाने के लिए जल्द ही बीसीसीएल के कई एरिया में नये पैच व साइडिंग के शुरू होने की संभावना है. यह जानकारी बीसीसीएल के सीएमडी […]
धनबाद: देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए कोयला उत्पादन में बढ़ोतरी के साथ-साथ डिस्पैच में तेजी पर बल दिया जा रहा है. उत्पादन व डिस्पैच में तेजी लाने के लिए जल्द ही बीसीसीएल के कई एरिया में नये पैच व साइडिंग के शुरू होने की संभावना है. यह जानकारी बीसीसीएल के सीएमडी अजय कुमार सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि देश के बिजली संयंत्रों की ईंधन खपत और कोयले की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने प्राइम कोकिंग कोल के उत्पादन में वृद्धि की है. पिछले वर्ष के उत्पादन लक्ष्य 37 मिलियन टन की तुलना में इस वर्ष के उत्पादन लक्ष्य को बढ़ा कर 40 मिलियन टन कर दिया गया है, ताकि पर्याप्त मात्रा में ऊर्जा जरूरतों को पूरा किया जा सके.
लंबा मॉनसून के कारण उत्पादन में गिरावट : सीएमडी ने कहा कि इस साल लंबे समय तक मॉनसून के रहने के कारण उत्पादन में मामूली गिरावट हुई है, लेकिन कंपनी बहुत जल्द ही उत्पादन व डिस्पैच के क्षेत्र में हो रही समस्याओं का समाधान कर लेगी और आनेवाले दिनों में कंपनी की स्थिति बेहतर होगी.
आयात पर निर्भरता आदर्श स्थिति नहीं : सीएमडी का कहना है कि कोयला के आयात पर बढ़ी निर्भरता आदर्श स्थिति नहीं हो सकती, क्योंकि देश को इसके लिए काफी विदेशी मुद्रा खर्च करने पड़ेंगे. आदर्श स्थिति तब होगी, जब देश के भीतर ही गुणवत्तापूर्ण कोयला डिस्पैच करने के साथ-साथ बेहतर गुणवत्तायुक्त कोयला के उत्पादन पर विशेष बल दिया जाये. सनद रहे कि अजय कुमार सिंह ने 25 सितंबर 2017 को बीसीसीएल के नये सीएमडी के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया है. तभी से वह कंपनी की स्थिति में सुधार को लेकर लगातार उत्पादन के आंकड़े, स्थिति और उत्पादन के लक्ष्य की मॉनीटरिंग भी कर रहे हैं.
कौन कहां के बने परियोजना पदाधिकारी
पीओ कहां थे कहां गये
मणिकांत पांडेय कुजामा (बस्ताकोला) बस्ताकोला (कुसुंडा)
एके झा बस्ताकोला ( कुसुंडा) कुजामा (बस्ताकोला)
सत्येंद्र सिंह गोंदूडीह (कुसुंडा) सीवी एरिया
उमेश पंडित सलानपुर (ब्लॉक टू) गोंदूडीह (कुसुंडा)
जयराम सिंह पीबी एरिया सलानपुर (ब्लॉक टू)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement