यहां भी लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इसके बाद शव यात्रा तेलीपाड़ा शमशान घाट पहुंची. मृतक की इच्छा के अनुसार बहू ने अंतिम संस्कार किया. इस दौरान बड़ी संख्या अधिवक्ता, परिवार के सदस्यों के अलावा बंगाली वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य भी मौजूद थे. वहां मौजूद लोगों ने स्वतंत्रता सेनानी की अंतिम यात्रा या श्रद्धांजलि देने किसी अधिकारी के नहीं पहुंचने पर नाराजगी जतायी. परिजनों ने भी कहा कि राजकीय सम्मान तो दूर, कोई भी अधिकारी दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित करने भी नहीं पहुंचा.
Advertisement
बहू ने दी स्वतंत्रता सेनानी को मुखाग्नि श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे कोई अधिकारी
धनबाद : स्वतंत्रता सेनानी एवं वयोवृद्ध अधिवक्ता गौर किशोर गांगुली का अंतिम संस्कार मंगलवार को तेलीपाड़ा स्थित शमशान घाट पर किया गया. उनकी बहू स्वपना गांगुली ने मुखाग्नि दी. इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से कोई भी प्रतिनिधि नहीं पहुंचा. जबकि गौर किशोर गांगुली ने स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था. स्वपना […]
धनबाद : स्वतंत्रता सेनानी एवं वयोवृद्ध अधिवक्ता गौर किशोर गांगुली का अंतिम संस्कार मंगलवार को तेलीपाड़ा स्थित शमशान घाट पर किया गया. उनकी बहू स्वपना गांगुली ने मुखाग्नि दी. इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से कोई भी प्रतिनिधि नहीं पहुंचा. जबकि गौर किशोर गांगुली ने स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था. स्वपना गांगुली दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी के इकलौते बेटे अमित गांगुली की पत्नी हैं. बेटे का पहले ही निधन हो चुका है. स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान गौर किशोर गांगुली कई बार जेल भी गये थे. उनके पिता ससोधर गांगुली भी स्वतंत्रता सेनानी थे. आजादी के बाद वर्ष 1956 में धनबाद में आ कर बस गये थे.
यहां के कोर्ट में प्रैक्टिस करते थे. सोमवार देर शाम घर पर ही उन्होंने अंतिम सांस ली थी. आज उनकी अंतिम यात्रा उनके घर से प्रारंभ हो कर पहले हरि मंदिर हीरापुर पहुंची. यहां श्रद्धांजलि दी गयी. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को हिंदू मिशन अनाथालय हीरापुर ले जाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement