धनबादः कड़ी धूप और ऊमस भरी गरमी से परेशान धनबादवासियों के लिए बुधवार की शाम राहत लेकर आयी. तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश ने लोगों को काफी सुकून दिया. कई क्षेत्रों में तेज बारिश तो कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. इसका तात्कालिक लाभ गरमी से परेशानहाल लोगों को हुई. शाम ढलने के साथ आसमान में बादल उमड़ने-घुमड़ने लगे थे.
आंधी चलने लगी थी. लगभग पौने छह बजे बारिश शुरू हुई. मौसम विभाग के सूत्रों के अनुसार, आज का अधिकतम तापमान 40 डिग्री तथा न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहा. आज की बारिश ने लोगों को भले ही राहत प्रदान की हो, लेकिन आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने से गरमी में और इजाफा होने की बात कही जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, कल यानी गुरुवार से अगले सप्ताह तक 42 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की संभावना है.
आने वाले बुधवार को तापमान 43 डिग्री तक पहुंचने की बात कही जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार से 42 डिग्री पारा रहेगा, लेकिन शनिवार से मंगलवार तक तापमान और बढ़ेगा. वैसे बीच-बीच में बादल छाये रहने की संभावना है. इससे कोयलांचलवासियों को थोड़ी-बहुत राहत मिल सकती है.